×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भंसाली के साथ उनकी अगली फिल्म में काम के प्रस्ताव पर कुछ ऐसा था सलमान का जवाब

suman
Published on: 6 Jun 2017 2:42 PM IST
भंसाली के साथ उनकी अगली फिल्म में काम के प्रस्ताव पर कुछ ऐसा था सलमान का जवाब
X

मुंबई: अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को उन अफवाहों का खंडन किया जिनमे कहा गया था कि वह संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में हैं, लेकिन उनका यह भी कहना है कि अगर भंसाली कुछ सोचते हैं तो वह उनके साथ काम के लिए तैयार हैं।

आगे...

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भंसाली की फिल्म में काम कर रहे हैं? इस पर सलमान ने संवाददाताओं से कहा, "यह अफवाह है। घबराएं नहीं। हालांकि, इसके बाद अगर उनके पास कोई विचार है तो मैं तैयार हूं।"

आगे...

सलमान इससे पहले भंसाली के साथ 'खामोशी' और 'हम दिल चुके सनम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वर्तमान में सलमान ईद पर रिलीज हो रही 'ट्यूबलाइट' के प्रचार में व्यस्त हैं।

सौजन्य:आईएएनएस



\
suman

suman

Next Story