×

Salman Khan: अच्छे भाई होने के साथ ही सलमान खान हैं बेस्ट मामू, इस वायरल हो रहे वीडियो से हुआ साबित

Salman Khan: सलमान खान की आज सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है, जब से भाईजान को हॉलीवुड की एक रिपोर्टर ने प्रपोज किया है, तभी से भाईजान हेडलाइंस में जगह बना चुके हैं। उनका नाम ट्विटर और हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 27 May 2023 8:41 PM IST
Salman Khan: अच्छे भाई होने के साथ ही सलमान खान हैं बेस्ट मामू, इस वायरल हो रहे वीडियो से हुआ साबित
X
Salman Khan (Photo- Social Media)
Salman Khan: सलमान खान की आज सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है, जब से भाईजान को हॉलीवुड की एक रिपोर्टर ने प्रपोज किया है, तभी से भाईजान हेडलाइंस में जगह बना चुके हैं। उनका नाम ट्विटर और हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं इसके अलावा भी अबू धाबी में हुए IIFA 2023 इवेंट से सलमान खान के कई और वीडियोज वायरल हो रहें हैं, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहें हैं।

बहन अर्पिता संग दिखी खास बॉन्डिंग

IIFA 2023 इवेंट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सलमान खान अपनी लाडली बहन संग नजर आ रहें हैं। दरअसल IIFA अवॉर्ड्स फंक्शन का हिस्सा बनने सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी पहुंचीं थीं, यही नहीं उनके दोनों बच्चे भी गए थे। वहीं अर्पिता खान और सलमान खान के वायरल हो रहे वीडियो की बात करें भाईजान अपनी लाडली बहन अर्पिता खान के पीछे खड़े होकर "सौदा खरा खरा" गाने पर झूमते दिख रहें हैं। इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग देखते बन रही है।

सलमान खान अपनी बहन से बेहद प्यार करते हैं। यह पहली बार नहीं है, जब सलमान और अर्पिता का कोई ऐसा वीडियो सामने आया हो, इससे पहले भी दोनों के कई वीडियो सामने आ चुके हैं।

बेस्ट मामू भी हैं सलमान खान

सलमान खान बच्चों से बेहद प्यार करते हैं। उन्होंने हाल ही में "आप की अदालत" में खुलासा किया था कि वे बच्चे को गोद लेना चाहते हैं लेकिन इंडियन नियमों के हिसाब से वे नहीं ले सकते। हालांकि सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान के बच्चों संग भी खूब मस्ती करते हैं, जिसके कुछ वीडियोज भाईजान सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। हाल ही में फिर सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अर्पिता के बच्चों संग मस्ती करते दिख रहें हैं।

वीडियो को शेयर कर सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, "बच्चे मुझे मामू बना रहें हैं, उनको ये नहीं पता कि मामू कार्डियो कर रहा है।" सलमान खान संग अर्पिता खान के बच्चों की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस भाईजान का यह अंदाज देख उनपर खूब प्यार लुटा रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story