TRENDING TAGS :
Sikandar Movie से जानिए कौन-कौन से सीन्स किए गए हैं कट
Sikandar Movie Cut Scenes: सलमान खान की फिल्म सिंकदर पर चली सीबीएफसी की कैची फिल्म से कट किए गए जानिए कौन-कौन से सीन्स
Sikandar Movie CBFC Certificate (Image Credit- Social Media)
Sikandar Movie: सलमान खान की फिल्म सिंकदर के ट्रेलर के बाद अब फिल्म की बारी है। फिल्म सिनेमाघरों में 30 मई 2025 को ईद के अवसर पर रिलीज की जाएगी। तो वहीं फिल्म की रिलीज से पाँच दिन पहले ही फिल्म (Sikandar Movie) की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इन सबके बीच अब सलमान खान (Salman Khan) की सिंकदर मूवी पर CBFC की जांच समिति ने कट किए हैं। जिसके बाद फिल्म को पास कर दिया है।
सलमान खान की सिंकदर मूवी में कट हुए ये सीन्स (Salman Khan Sikandar Movie Cut Seens)-
सीबीएफसी ने निर्माताओं से फिल्म (Sikandar Movie) की शुरूआत में होम मिनिस्टर से होम शब्द को म्यूट करने के लिए कहा और फिल्म में जहाँ भी इसका उच्चारण किया गया है। दूसरे एक राजनीतिक पार्टी के होडिंग के दृश्यों को धुंधला करने के लिए गया। शुक्र है कि निर्माताओं कोई दृश्यों काटने के लिए नहीं कहा गया। इसलिए सभी एक्शन और हिंसक दृश्यों को संशोधित या हटाए जाने से बचा लिया गया है।
इन बदलाओं के बाद 21 मार्च को सिंकदर (Sikandar Movie) के निर्माताओं को सेंसर सर्टिफिकेट सौंप दिया गया है। सेंसर सर्टिफिकेट पर दर्ज फिल्म की लंबाई 150.08 मिनट है। दूसरे शब्दों में कहें तो इसका रन टाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड है। इस बीच सिंकदर की वास्तविक लंबाई को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि सेंसर सर्टिफिकेट में रन टाइम का उल्लेख है लेकिन प्रदर्शनी सूत्रों का दावा है कि फिल्म की अंतिम लंबाई कम यानी 2 घंटे 15 मिनट और 8 सकेंड है।
Sikandar Movie में सुपरस्टार सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल,अंजिनी धवन और अन्य कलाकार हैं। इसे गजनी फेम डायरेक्टर एआर मुरूगादॉस ने निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला की नाडियावाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। यह फिल्म दुनिया भर में रविवार यानि 30 मार्च 2025 को रिलीज की जाएगी।