×

Sikandar Movie में होगा Lata Mangeshkar का गाना, फिल्म के ट्रेलर और अन्य चीजों पर आया अपडेट

Sikandar Movie Lata Mangeshkar Song: सलमान खान की फिल्म सिंकदर में लता मंगेश्कर का गाना तो वहीं फिल्म के ट्रेलर और अन्य चीजों पर आया अपडेट, पढ़े पूरी खबर

Shikha Tiwari
Published on: 15 March 2025 1:48 PM IST
Salman Khan Sikandar Movie Trailer
X

Salman Khan Movie Sikandar Lata Mangeshkar Song (Image Credit- Social Media)

Sikandar Movie Update: सलमान खान की इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक सिंकदर है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए आर मुरूगादॉस द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं तो वहीं होली के अवसर पर फिल्म के निर्माताओं ने होली की शुभकामनाओं के साथ फिल्म का नया पोस्टर जारी करके फिल्म की रिलीज डेट पर अपडेट दिया है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर में (Salman Khan Sikandar Movie) में लता मंगेश्कर का गाना होगा। तो वहीं फिल्म से जुड़े अन्य अपडेट भी सामने आए हैं।

सलमान खान की फिल्म सिंकदर में लता मंगेश्कर का गाना (Salman Khan Movie Sikandar Lata Mangeshkar Song)-

मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर में लता मंगेश्कर का क्लासिक गाना होगा। जिसके लिए सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने हालहि में मुंबई के एक स्टूडियों में गाने को फिल्माया है। यह ट्रैक एक प्रतिष्ठित लता मेंगेशकर के गाने का रीमिक्स होगा। लेकिन अभी तक मेकर्स ने गाने के टाइटल को रिवील नहीं किया है।

Sikandar Movie में कुल 4 गानें हैं। जिसमें 3 डांस नंबर और 5 एक्शन सीक्वेंस शामिल हैं। होली और ईद का गाना पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

सलमान खान सिंकदर मूवी के बारे में (Salman Khan Sikandar Movie Trailer About)-

सलमान खान की सिंकदर मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग कल देर रात 8.30 पर पूरी हुई है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद सलमान खान ने क्लिन सेव कर लिया। क्योंकि उन्होंने सिंकदर मूवी के लिए रोल के लिए अपना ये लुक रखा था। सिंकदर मूवी की शूटिंग हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों में 90 दिनों तक हुई है। सिंकदर मूवी में रोमांस, राजनीति, ड्रामा और बदला जैसे तत्व स्क्रिप्ट में शामिल हैं। जो ईद 2025 के वीकेंट पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। सिंकदर मूवी (Sikandar Movie) की एडिटिंग पूरी हो चुकी है और कलर ग्रेडिंग, वीएफएक्स और बैकग्राउंड पर काम चल रहा है। Sikandar Movie के अंतिम प्रिंट अगले 5 दिनों में फाइनलल हो जाएंगे। और थ्रिएटिकल रिलीज के लिए उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। तो वहीं इस दौरान सिंकदर मूवी के ट्रेलर (Sikandar Trailer) पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story