TRENDING TAGS :
Sikandar Movie Story: सलमान की सिकंदर में रश्मिका की हो जाएगी मौत, मिला हिंट
Sikandar Movie Update: सिकंदर मूवी की कहानी से जुड़ी एक खास अपडेट सामने आई है, आइए बताते हैं।
Sikandar Movie Update
Sikandar Movie Story: सलमान खान की फिल्म सिकंदर अब से सिर्फ 3 दिनों बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सिकंदर मूवी की धड़ल्ले से टिकटें बिक रहीं हैं। जिस तरह का क्रेज दर्शकों के बीच सिकंदर मूवी को लेकर बना है, उससे साफ है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने वाली है। वहीं अब इसी बीच सिकंदर मूवी की कहानी से जुड़ी एक खास अपडेट सामने आई है, आइए बताते हैं।
सिकंदर मूवी में रश्मिका मंदाना की होगी मौत (Sikandar Movie Update)
सलमान खान की फिल्म सिकंदर मूवी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने को तैयार है। 23 मार्च को सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च किया गया और ट्रेलर लॉन्च के बाद से दर्शक फिल्म को लेकर और अधिक उत्साहित हो चुके हैं, क्योंकि ट्रेलर में सलमान खान का ऐसा धांसू अंदाज देखने को मिला है और कई ऐसे पॉवरफुल डायलॉग सुनने को मिल रहें हैं, जिसने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है। वहीं ट्रेलर देखने के बाद यह भी चर्चा होने लग गई है कि फिल्म में रश्मिका मंदाना के किरदार की मौत हो जाएगी। जी हां! रश्मिका मंदाना जो कि सलमान खान की लेडी से बनीं हैं, उनकी मौत हो जाएगी, जिससे कहानी और अधिक दिलचस्प होने वाली है।
फिल्म के निर्देशक ए आर मुरुगदास पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि सिकंदर मूवी की कहानी गजनी की तरह ही काफी दिलचस्प होगी। वहीं अब कहानी से जुड़ा यह भी सच सामने आ चुका है कि सिकंदर कहानी में सलमान खान की लेडी लव यानी कि रश्मिका मंदाना की मौत हो जाएगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ट्रेलर में रश्मिका मंदाना और सलमान खान के बीच काफी इमोशनल पल देखने को मिला, जी हां! रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ "लग जा गले" गाना गा रहीं थीं, वहीं कुछ सोर्सेज द्वारा भी कहा जा रहा है कि रश्मिका मंदाना की फिल्म में मौत हो जाएगी, फिर सलमान खान अभिनेत्री काजल अग्रवाल से शादी करेंगे।
सिकंदर स्टार कास्ट (Sikandar Movie Star Cast)
सलमान खान की सिकंदर के लिए दर्शकों ने उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दिया है, 30 मार्च के दिन सिनेमाघरों में फिल्म धमाका करने वाली है। सिकंदर मूवी में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे एक्टर्स हैं, ये फिल्म एक्शन से भरपूर है, जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहें हैं।