×

क्या Tiger 3 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी Salman Khan की Sikandar? बनेंगी बिगेस्ट ओपनर

Salman Khan Film Sikandar: क्या सलमान खान की Sikandar फिल्म उनकी पिछली फिल्म टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।

Shivani Tiwari
Published on: 22 March 2025 3:08 PM IST
क्या Tiger 3 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी Salman Khan की Sikandar? बनेंगी बिगेस्ट ओपनर
X

Salman Khan Film Sikandar: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लिए दर्शकों ने उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दिया है, अब सिर्फ एक हफ्ते बाद ये फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सलमान खान के फैंस अपनी उत्सुकता को कंट्रोल नहीं कर पा रहें, इस फिल्म को लेकर सलमान खान के फैंस के बीच जबरदस्त दीवानगी देखते बन रही है, जिस तरह का क्रेज फैंस के बीच देखने को मिल रहा है, उसे देख यही कयास लगाया जा रहा है क्या सलमान खान की ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।

क्या टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को बड़े पर्दे पर तहलका मचाएगी, वहीं इस रविवार यानि कि कल फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हो उठे हैं। इसी बीच अब लोगों के बीच यह भी सवाल उठने लगा है कि क्या सलमान खान की सिकंदर उनकी पिछली रिलीज फिल्म टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, जी हां! सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई है।


दरअसल बता दें कि सलमान खान की आखिरी रिलीज फिल्म टाइगर 3 भी रविवार के दिन ही रिलीज हुई थी, वहीं अब सिकंदर सलमान खान की दूसरी फिल्म है, जो रविवार को रिलीज हो रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या टाइगर 3 की तरह ही सिकंदर को भी दर्शकों का प्यार मिलेगा। टाइगर 3 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ का कलेक्शन किया था, अब दर्शकों की नजरें सिकंदर के पहले दिन के कलेक्शन पर टिकी हुई है, यदि सिकंदर 43 करोड़ से अधिक की कमाई करेगी, तभी यह फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होगी, जी हां! ये तो अब 30 मार्च को ही पता चलेगा कि सिकंदर मूवी टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ सलमान खान के करियर की बिगेस्ट ओपनर बन पाएगी या नहीं।

23 मार्च को लॉन्च होगा ट्रेलर

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च को लॉन्च होगा, वहीं अभी हाल ही में यह भी बात सामने आई है सिक्योरिटी की वजह से सलमान खान फिजिकल तौर पर बहुत अधिक सिकंदर का प्रमोशन नहीं करेंगे, वे कुछ ही इवेंट में शामिल होंगे, बाकी वे डिजिटल रूप से फिल्म को प्रमोट करेंगे। अब यह यह जानकारी नहीं मिली है कि वे सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनेंगे या नहीं। बताते चलें कि इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी भी हैं। फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story