×

सलमान खान ने सबके सामने गा दिया कटरीना कैफ के लिए यह स्पेशल गाना

By
Published on: 14 July 2017 1:51 PM IST
सलमान खान ने सबके सामने गा दिया कटरीना कैफ के लिए यह स्पेशल गाना
X

न्यूयार्क: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कटरीना कैफ को उस वक्त हैरान कर दिया, जब वह एक सम्मेलन के दौरान ही कटरीना के लिए 'हैपी बर्थडे' गाने लगे। कटरीना का आगामी 16 जुलाई को जन्मदिन है।

कटरीना और सलमान गुरुवार शाम इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड एंड अवॉर्डस के संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।

इस दौरान शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, कृति सैनन, सुशांत राजपूत और वरुण धवन ने भी अपने-अपने आइफा अनुभवों को साझा किया।

जब सलमान की बारी आई तो उन्होंने अनुपम खेर से पूछा कि पुरस्कार समारोह कब होने वाला है? इसके बाद सलमान ने मजाकिया लहजे में कहा, "मैं तारीखें याद नहीं रहती हैं। मुझे केवल एक तारीख याद रहती है और वह है कटरीना कैफ का जन्मदिन।"

आगे की स्लाइड में जानिए सलमान की इस मस्ती का सीक्रेट

इसके बाद सलमान थोड़ा रुके और फिर कहा कि कटरीना का जन्मदिन 16 जुलाई को है। उसके बाद उन्होंने गाना शुरू कर दिया, 'हैपी बर्थडे टू यू.. हैपी बर्थडे डियर कटरीना।'

इस पर कटरीना मुस्कराकर रह गईं। इस दौरान अभिनेत्री से जब पूछा गया कि उनके लिए कौन सी ऐसी चीज यादगार है, जो उन्होंने 18 साल की उम्र में की थी, कटरीना ने कहा, "मैं सलमान से मिली थी।"

सलमान से जब पूछा गया कि वह कटरीना के लिए क्या योजना बना रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "यह कोई राष्ट्रीय पर्व नहीं है।"

सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा, "इंडिया में तो छुट्टी है, अब यूएस में भी हो जाएगी।"



Next Story