×

VIDEO:सलमान केवल एक्टिंग में नहीं, इस कला में भी है माहिर, ये पेंटिग नहीं कुछ और

suman
Published on: 6 Jan 2019 11:02 AM IST
VIDEO:सलमान केवल एक्टिंग में नहीं, इस कला में भी है माहिर, ये पेंटिग नहीं कुछ और
X

जयपुर:दबंग सलमान खान एक एक्टर हैं। लेकिन एक्टिंग के अलावा सलमान ने अपनी पेंटिग और सिंगिंग स्किल्स को भी कई मौकों पर दिखाया हैं, लेकिन हममे से बहुत से लोग उनके तीरंदाजी के हुनर से अब तक अनजान थे। सलमान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दबंग खान तीरंदाजी में हाथ आजमा रहे हैं

कुछ सेकेंड के इस वीडियो में सलमान तीरंदाजी कर रहे हैं। करीब 30 फीट की दूरी से आर्चरी ऐम बोर्ड पर निशाना लगा रहे सलमान का निशाना अचूक था। सलमान का तीरंदाजी का हुनर देख वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए। ब्लू टी-शर्ट, शॉर्ट्स और कैप लगाए सलमान काफी हैंडसम लग रहे हैं।

खबरों के अनुसार यह विडियो गोवा का है, जहां सलमान खान फिल्म 'भारत' की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान खान की इस साल फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग भारत के साथ ही कई अन्य देशों में भी हुई है। मूवी में दिशा पाटनी और तब्बू भी अहम रोल करती दिखेंगी।



suman

suman

Next Story