×

DINNER PARTY में प्रीति और सुजैन के साथ SPOT हुए सलमान खान

Newstrack
Published on: 6 Feb 2016 4:40 PM IST
DINNER PARTY में प्रीति और सुजैन के साथ SPOT हुए सलमान खान
X

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने करीबी दोस्तों के साथ गुरुवार को होटल द कॉर्नर हाउस में जश्न मनाते देखे गए। इस पार्टी में प्रीति जिंटा, ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान और उनके फ्रेंड अनु दीवान भी शामिल थीं। पार्टी में दबंग खान ब्लू टी-शर्ट और ब्लू डेनिम्स में नजर आएं, वहीं प्रीति जिंटा ने भी ब्लू चेक शर्ट और डेनिम्स पहना था। होटल से बाहर निकलते हुए मीडिया ने इन स्टार्स की फोटो ली।

प्रीति जिंटा ने शेयर की फोटोज

पार्टी में प्रीति के साथ सभी ने बहुत एन्जॉय किया। उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "The best evenings are always the unplanned ones Thanks the korner house 4 a wonderful evening & awesome food Ting !"

[su_slider source="media: 7639,7637,7638,7641,7642,7643,7644,7635,7636" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]

इन फिल्मों में साथ काम किया

सलमान खान और प्रीति जिंटा दोनों बहुत ही अच्छे फ्रैंड है , दोनों की बॉडिंग भी काफी अच्छी है। दोनों ने ' दिल ने जिसे अपना कहा' , 'जान-ए-मन' , 'हर दिल जो प्यार करेगा ' और ' चोरी-चोरी चुपके-चुपके ' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। प्रीति जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ' भैयाजी सुपरहिट ' में नजर आएंगी

Newstrack

Newstrack

Next Story