×

Salman Khan Video: धमकियों के बाद फिर विदेश भागे सलमान खान, ज़ीशान सिद्दीकी को भी ले गए साथ

Salman Khan Latest Video Viral: सलमान खान देश छोड़कर विदेश के लिए रवाना हो चुके हैं, जी हां! उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 6 Dec 2024 11:51 AM IST
Salman Khan Latest Video Viral
X

Salman Khan Latest Video Viral

Salman Khan-Zeeshan Video: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं, जी हां! दरअसल हाल ही में सलमान खान मुंबई के दादर में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे, इसी बीच एक अनजान शख्स शूटिंग के सेट पर पहुंच गया और उन्हें बिश्नोई गैंग का नाम लेकर धमकी देने लगा, हालांकि धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अब धमकी मिलने के बाद सलमान खान देश छोड़कर विदेश के लिए रवाना हो चुके हैं, जी हां! उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

देश छोड़कर भागे सलमान खान (Salman Khan Latest Video Viral)

सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जी हां! दरअसल उन्हें हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान उनका अंदाज देखते बन रहा था। सलमान खान डैशिंग लुक में नजर आ रहे थे। सलमान खान को हाल ही में शूटिंग सेट पर धमकी मिली थी, धमकी मिलने के बाद अब सलमान विदेश के लिए रवाना हो चुके हैं, हालांकि वे अकेले नहीं, बल्कि उनके साथ बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी नजर आए। जीशान सिद्दीकी और सलमान खान दोनों को एक साथ ही स्पॉट किया गया।

बता दें कि सलमान खान ज़ीशान सिद्दीकी के साथ दुबई के लिए रवाना हुए हैं, वे दुबई एक खास कारणवश गए हुए हैं, दरअसल दुबई में 7 दिसंबर को दुबई में Da-Bangg Reloaded इवेंट शुरू होने वाला है, सलमान खान इसी का हिस्सा बनने दुबई के लिए रवाना हुए हैं।

सलमान खान इस वीकेंड के वॉर में नहीं आयेंगे नजर (Salman Khan Skips Weekend Ka Vaar)

सलमान खान इस हफ्ते वीकेंड का वॉर एपिसोड होस्ट भी नहीं करेंगे, जी हां! क्योंकि वे दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं, इस हफ्ते उनकी जगह डायरेक्टर और कोरियाग्राफर फराह खान लेंगी। अब देखना होगा कि फराह खान किन सदस्यों की क्लास इस हफ्ते लगाएंगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story