×

माता-पिता को नहीं छोड़ेंगे सलमान खान, आलीशान बंगले की खरीद पर दिया ऐसा बयान

By
Published on: 4 Jun 2017 8:38 AM IST
माता-पिता को नहीं छोड़ेंगे सलमान खान, आलीशान बंगले की खरीद पर दिया ऐसा बयान
X

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि वह आलीशान बंगले के लिए अपने माता-पिता को नहीं छोड़ेंगे। सलमान फिल्म जगत के दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान और सुशीला चरक के बेटे हैं।

बच्चों के लोकप्रिय संगीत रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' के सीजन-6 में अपने भाई और अभिनेता-निर्माता सोहेल खान के साथ सलमान अपनी आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का प्रचार करने पहुंचे हुए थे।

इस शो के दौरान शो के एक प्रतिभागी धिरून टिकू ने सलमान से कहा कि वह आलीशान बंगला खरीद सकते हैं, इसके बावजूद वह अब भी फ्लैट में क्यों रहते हैं?

इसके जवाब में सलमान ने कहा, "मुझे आलीशान बंगले के बजाय अपने बांद्रा के एक फ्लैट में रहना अच्छा लगता है क्योंकि उस फ्लैट के ऊपर वाले हिस्से में मेरे माता-पिता रहते हैं।"

सलमान ने कहा, "इस पूरी इमारत में रहने वाले लोग एक परिवार की तरह ही हैं। जब हम छोटे थे, तो इसमें रहने वाले बच्चे सभी नीचे वाले बगीचे में एक साथ खेलते थे और कभी-कभी तो वहीं सो जाते थे।"

अभिनेता ने कहा कि उस फ्लैट से उनकी कई यादें जुड़ी हैं, इसलिए वह उससे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।

'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' के सीजन-6 का प्रसारण टेलीविजन चैनल 'जी-टीवी' पर होता है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story