×

यूपी में तैयार हुआ सलमान की फिल्म का सेट, 20 अप्रैल से होगी शूटिंग

Admin
Published on: 19 April 2016 12:02 PM IST
यूपी में तैयार हुआ सलमान की फिल्म का सेट, 20 अप्रैल से होगी शूटिंग
X

मुज़फ्फरनगर: सलमान खान अपनी आगामी फिल्म सुल्तान की शूटिंग को लेकर आजकल चर्चाओं में है। यशराज फिल्म प्रोडक्शन की इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में जानसठ थाना क्षेत्र के मोरना, शुक्रताल और बिहारीगढ़ में स्थित मुराद अली के फॉर्म हाउस पर 20 और 21 अप्रैल को होनी है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। 40 क्रू मेंबर की टीम मुजफ्फरनगर पहुंच गई है।

मुराद अली 1996 में जीते थे गोल्ड

-अंतर राष्ट्रीय शूटर मुराद अली का बिहारीगढ़ में 50 बीघा से ज्यादा जमीन पर फार्म हाउस बनाया है।

-यह फार्म हॉउस 5 स्टार होटल से कहीं ज्यादा खूबसूरत है। मुराद अली का जन्म 1961 में हुआ था।

-1996 में अंतर राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीते थे, इन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था।

-मुराद अली ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म ख्वाब के निर्देशन से किया।

यह भी पढ़े...TEASER में देखिए सुल्तान का पहला दांव, ईद पर रिलीज होगी फिल्म

-फिल्म ख्वाब में उनके बेटे जैद अली रहे, हालांकि फिल्म ख्वाब दर्शकों को लुभा नहीं पाई।

-20-21 अप्रैल को उनके फार्म हॉउस पर सलमान खान अभिनीत फिल्म सुल्तान की शूटिंग होने वाली है।

-यशराज प्रोडक्शन की 40 क्रू मेंबर की टीम मुज़फ्फरनगर के बिहारीगढ़ पहुंच गई है।

-मोरना के ब्लॉक पर क्रू मेंबर ने सेट बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े...यूपी में होगी सलमान की 2 फिल्म्स की शूटिंग, नए अवतार में आएंगे नजर

क्या कहते हैं मुराद अली?

-उन्होंने कहा कि जितने भी कार्यक्रम होने हैं वो प्रोडक्शन वालों को मालूम है।

-फिल्म सुल्तान की शूटिंग यहां होनी है, लेकिन कब कहां क्या होगा वो डिटेल्स मुझे नहीं पता।

-मुंबई से कुछ क्रू मेंबर्स आए हुए है। इससे पहले यहां महाभारत की दो साल तक शूटिंग हुई है।

-मेरी फिल्म ख्वाब और कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है। छोटे सीरियल की भी शूटिंग हुई है।

-सुल्तान की शूटिंग 21 ,22 ,या 23 को हो सकती है। बड़े बैनर की फिल्म पहली बार यहां शूट हो रही है।

-मुज़फ्फरनगर में सुल्तान की शूटिंग होने से यहां और भी कई फिल्मों की शूटिंग होने के चांस बनेंगे।

-उत्तर प्रदेश सरकार ने हिंदी फिल्मों को लेकर फिल्म प्रोडक्शन को काफी इनकरेजमेंट दिया है।

-फिल्म बंधू को सब्सिडी भी दी है और कई सुविधाएं फिल्म मेकर को दी जा रही है।

-मैं मनता हूं कि आगे चलकर उत्तर प्रदेश फिल्म प्रोडक्शन के लिए और बेहतर होगा।

यह भी पढ़े...पहले सलमान ने किया DINNER, फिर होटल के बाहर दिखाई दरियादिली

क्या कहते हैं अधिकारी?

मोरना ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मद कासिम ने कहा कि हमारे ब्लॉक पर फिल्म सुल्तान की शूटिंग की तैयार चल रही है जो केवल 21 अप्रैल को होनी है । बाकि फिल्म की शूटिंग बिहारीगढ़ फार्म हॉउस पर होगी। मोरना ब्लॉक पर फिल्म सुल्तान में एक ऑफिस का सेट बनाया जा रहा है। मंगलवार को फिल्म के डारेक्टर साहब आएंगे। पब्लिक से दूरी बनाए रखने के लिए बैरिकेटिंग की जा रही है।



Admin

Admin

Next Story