×

सलमान खान 'द बुल' के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत, फिल्म के लिए बदली लाइफस्टाइल

Salman Khan The Bull: 'टाइगर 3' के बाद अब सलमान खान फिल्म 'द बुल' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए एक्टर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 4 Jan 2024 12:14 PM IST
सलमान खान द बुल के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत, फिल्म के लिए बदली लाइफस्टाइल
X

Salman Khan The Bull: साल 2023 में सलमान खान ने अपनी फिल्म 'टाइगर 3' से बॉक्स ऑफिस पर राज किया। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद अब फैंस सलमान खान की अगली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, सलमान खान भी अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारियों में लगे हुए हैं। जी हां...इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बुल' की तैयारियों में लगे हुए हैं। एक्टर इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

'द बुल' में दिखेगा सलमान का अलग अवतार

दरअसल, सलमान खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बुल' का ऐलान किया था। इस फिल्म में सलमान खान 25 साल बाद फेमस फिल्ममेकर करण जौहर के साथ दोबारा काम कर रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही 'द बुल' में सलमान खान एकदम अलग रूप में नजर आने वाले हैं। मूवी की टीम ने 29 दिसंबर को मुंबई में मुहूर्त शॉट शुरू किया था। इस फिल्म के लिए सलमान खान ने अपनी फिटनेस ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। इन दिनों सलमान पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं। मूवी में वो एक पैरामिलिट्री अफसर का रोल निभाने वाले हैं। ऐसे में फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया है कि एक्टर अपने इस रोल की तैयारी और ट्रेनिंग को सही रखने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।


सलमान खान ने बदली अपनी डाइट

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- ''सलमान खान ब्रिगेडियर फारुख बुल्सारा का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने 1988 में मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस का नेतृत्व किया था। वह अपकमिंग धर्मा प्रोजेक्ट में एक पैरामिलिट्री अफसर होंगे, जिसकी शूटिंग फरवरी में शुरू होगी। फिल्म में ब्रिगेडियर बुलसारा का किरदार निभाने के लिए सुपरस्टार को कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ रहा है। किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए सलमान रोजाना 3.5 घंटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं। किरदार को निभाने के लिए सलमान ने अपनी डाइट में मामूली बदलाव भी किए हैं।''

ब्रिगेडियर बुलसारा पर आधारित है 'द बुल'

विष्णु वर्धन निर्देशित फिल्म 'द बुल' ऑपरेशन कैक्टस की कहानी पेश करेगी। इस ऑपरेशन में 3 नवंबर 1988 को इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने मालदीव की मदद की थी, जब बिजनेसमैन अब्दुल्ला लुथुफी और पीपुल्स लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन ऑफ तमिल ईलम (प्लॉट) के नेतृत्व में तख्तापलट की कोशिश की गई थी। भारतीय सेना ने कुशलतापूर्वक अनेकों सैनिकों को मार गिराया और कुछ ही घंटों के भीतर राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम की सरकार पर नियंत्रण बहाल कर दिया था। बता दें कि सलमान खान की 'द बुल' साल 2025 में रिलीज हो सकती है।

Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story