×

मिल गई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की एक्ट्रेस, नाम है Zhu Zhu

By
Published on: 10 Aug 2016 12:33 PM IST
मिल गई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की एक्ट्रेस, नाम है Zhu Zhu
X

मुंबई: जैसे ही बॉलीवुड के सुल्तान यानी कि सलमान खान चिंकारा केस से बरी हुए थे, उसके जस्ट बाद ही डायरेक्टर कबीर खान ने ठंडे बस्ते में पड़ी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग शुरू कर दी। इस फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा भी लद्दाख में शूट हो चुका, पर इसकी लीड एक्ट्रेस का नाम नहीं रिवील किया गया था। लेकिन अब फैंस को परेशान होने की जरुरत नहीं है। सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट के लिए एक चाइनीज एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया गया है। इनका नाम Zhu Zhu है और यह चाइना से बिलोंग करती हैं।

काफी जाना-माना चेहरा हैं Zhu Zhu

Zhu Zhu ने कई इंटरनेशनल फिल्मों में काम किया है, जिनमें The Man with the Iron Fists, What Women Want, Shanghai Calling और Last Flight हैं। यह एक्ट्रेस दुनिया के फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं और इनकी खासी पहचान भी है। इसके अलावा इस फिल्म में शूटिंग से पहले चाइनीज एक्ट्रेस Zhu Zhu को हिंदी की भाषा भी समझाई गई।

और भी एक्ट्रेसेस का सुझाया गया था नाम

इस फिल्म में एक्ट्रेस के नाम को लेकर काफी सस्पेंस रखा गया। इसको लेकर कभी सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड कैटरीना का नाम लिया गया। तो कभी दीपिका पादुकोण का नाम लिया गया। लेकिन फाइनली अब चाइनीज एक्ट्रेस Zhu Zhu का नाम डिसाइड हो गया है।



Next Story