×

Salman Khan Video: शाहरुख के घर के बाहर पहुंच सलमान खान ने की ऐसी हरकत, वीडियो हुआ वायरल

Salman Khan Viral Video: सलमान खान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 19 Nov 2024 2:10 PM IST
Salman Khan Viral Video
X

Salman Khan Viral Video

Salman Khan Video Viral: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है, कुछ सालों पहले इनके बीच लड़ाई हो गई थी, लेकिन बाबा सिद्दीकी की मदद से दोनों के बीच की गलतफहमी दूर हुई और अब फिर दोनों अच्छे दोस्त बन चुके हैं। शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती की लोग मिसाल देते हैं। इस बीच सलमान खान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहें हैं। जी हां! आइए आपको भी सलमान खान का वायरल हो रहा वीडियो दिखाते हैं।

सलमान खान का वायरल वीडियो (Salman Khan Viral Video)

पिछले कुछ दिनों से सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो सुर्खियों में भी बना हुआ है। वीडियो में सलमान खान साइकिल चलाते दिखाई दे रहें हैं, सलमान खान सिर्फ साइकिल ही नहीं चला रहें हैं, बल्कि शाहरुख खान के घर के बाहर से साइकिल चलाते हुए गुजरते हुए वह शाहरुख खान का नाम भी चिल्लाते दिखाई दे रहें हैं, जी हां! सलमान खान जैसे ही साइकिल से शाहरुख खान के घर के पास पहुंचते हैं, वह जोर से शाहरुख चिल्लाते हैं, इसके बाद हंस देते हैं। भाईजान का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, और यूजर्स के जमकर रिएक्शन भी आ रहें हैं। यहां देखें वीडियो

सलमान खान अपकमिंग फिल्म (Salman Khan Upcoming Films)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा धमकी मिली है, उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। वह जहां भी जा रहें हैं, उनके पीछे फोर्स मौजूद है। वहीं यदि सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वे इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान खान के पास बेबी जॉन फिल्म भी है, जिसमें उनका कैमियो होगा, जो इसी साल क्रिसमस पर दस्तक देगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story