×

Salman Khan और उनके भाई Arbaaz Khan में हुई तकरार वजह बनी एक्स भाभी Malaika Arora देखें वीडियो

Salman Khan News: सलमान खान लंबे समय बाद अपनी फैमिली के साथ नजर आएं पार्टी में लेकिन भाई अरबाज और भाभी शूरा खान नहीं हुई शामिल एक्स पत्नी मलाइका अरोड़ा आई नजर

Shikha Tiwari
Published on: 16 Dec 2024 3:22 PM IST
Salman Khan Family Function Video
X

Salman Khan Family Function Viral Video Arbaaz Khan Not Attending 

Salman Khan News: सलमान खान के लिए 2024 का साल काफी मुश्किलों से भरा हुआ रहा है, जहाँ लगातार सलमान खान (Salman Khan) और उनके करीबियों को लगातार धमकियाँ मिल रही थी। तो वहीं उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इन सबके बावजूद भी Salman Khan ने खुद को संभाला और अपने काम को लगातार जारी रखा। तो वहीं काफी लंबे समय बाद Salman Khan अपने फैमिली के साथ किसी फंक्शन को इंज्वॉय करते हुए नजर आएं हैं। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो वहीं इन सबके बीच Salman Khan के भाई Arbaaz Khan और उनकी बेगम Shura Khan के पार्टी में ना शामिल होने की वजह से सोशल मीडिया पर लगातार तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।

सलमान खान फैमिली फंक्शन वायरल वीडियो (Salman Khan Family Function Viral Video)-

सलमान खान (Salman Khan) कल काफी लंबे समय बाद अपने किसी फैमिली फंक्शन में शामिल होते हुए नजर आएंगे। इससे पहले सलमान खान की माँ सलमा खान का जन्मदिन था। जिसके वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हुए थे। लेकिन Salman Khan इस फंक्शन में नहीं नजर आएं थे। अब कल Salman Khan ने अपने परिवाज जनों के साथ एक पार्टी का आयोजन किया। जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए यहीं नहीं सलमान खान के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) की एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा इस पार्टी में शामिल हुई थी।


लेकिन सलमान खान के भाई अरबाज खान और उनकी बेगम शूरा खान इस पार्टी का हिस्सा नहीं बनी थी। जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। तो वहीं पार्टी में अरबाज खान और भाभी शूरा खान के ना आने की वजह से सोशल मीडिया पर नेटिजन्स द्वारा तरह-तरह के सवाल उठाएं जा रहे हैं यहां तक जा रहा है कहीं इसके पीछे की वजह मलाइका अरोड़ा तो नहीं है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान अपनी अपमकिंग प्रोजेक्ट्स पर व्यस्त हैं शायद इसलिए वो पार्टी को ज्वाइन नहीं कर पाए।

इस पार्टी की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बॉलीवुड के अन्य सितारें भी शामिल हुए हैं। ॉ


मलाइका अरोड़ा अपने और अरबाज खान के बेटे अरहान खान के साथ इस पार्टी में नजर आई

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story