×

Salman Khan ने पहनी Ram Mandir वाली घड़ी, लोग बोले- प्रमोशन के लिए हिंदू का सहारा

Salman Khan: एक्टर सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उन्होंने राम मंदिर वाली घड़ी पहनी है। इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

Gausiya Bano
Published on: 27 March 2025 1:43 PM IST
Salman khan wear ram mandir watch amid sikandar film promotion controversy sparks
X

सलमान खान का लेटेस्ट पोस्ट वायरल

Salman Khan Ram Mandir Watch: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज के पहले एक पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। सलमान खान के इस लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने एक यूनिक घड़ी पहनी है, जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया है। यह घड़ी कोई मामूली घड़ी नहीं, बल्कि राम मंदिर वाली घड़ी है। इसकी कीमत भी लाखों रुपये में है।

राम मंदिर वाली चमचमाती घड़ी दिखाते नजर आएं सलमान खान

सलमान खान ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में सलमान खान अपनी नई और यूनिक घड़ी दिखाते नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने ऑरेंज कलर के पट्टे वाली घड़ी पहनी है, जिसमें राम मंदिर, श्री राम और हनूमान जी की तस्वीर बनी है। बताया जा रहा है कि सलमान खान की इस यूनिक घड़ी की कीमत लगभग 34 लाख रुपये है। सलमान ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '30 मार्च को थिएटर्स में मिलते हैं।' सलमान खान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।



फैंस ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

सलमान खान के लेटेस्ट पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कोई इसकी तारीफ कर रहा है तो कुछ लोगों का कहना है कि एक्टर को फिल्म प्रमोशन के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सलमान खान श्री राम मंदिर एडिशन की घड़ी पहने है वो भी रमजान के महीने में...वाह। दूसरे यूजर ने लिखा, फिल्म प्रमोशन करवाना है तो हिंदू का सहारा लो। तीसरे यूजर ने लिखा, क्या कभी हिंदू एक्टर मुस्लिम लोगों को प्यार दिखाने के लिए इस्लाम से प्रेरित कोई ड्रेस या कुछ और चीज पहन सकता है? नहीं।



थिएटर्स में रिलीज को तैयार है 'सिकंदर'

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर यानी 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ है। इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे स्टार्स भी शामिल हैं। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। इसमें सलमान खान को एक्शन अवतार में देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story