WOW: दबंग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे डांसर धर्मेश और राघव | News Track in Hindi
×

WOW: दबंग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे डांसर धर्मेश और राघव

By
Published on: 9 July 2017 6:21 AM
WOW: दबंग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे डांसर धर्मेश और राघव
X

नई दिल्ली: रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में डांसर व अभिनेता धर्मेश येलांदे और राघव जुयाल बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगे।

धर्मेश ने बताया, "'एबीसीडी-3' की शूटिंग अगले साल होगी। रेमो सर उससे पहले सलमान भाई के साथ शूटिंग करेंगे। उन्होंने मुझसे और राघव से कहा 'धर्मेश, तुम और राघव इस फिल्म का हिस्सा हो। मैं बाद में तुम लोगों के किरदारों के बारे में बताऊंगा।"'

धर्मेश ने सलमान के बारे में कहा कि कई लोग कहते हैं कि वह कोरियोग्राफर हैं और फिल्मों में बदलाव करने की मांग करते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वह ऐसे डांस स्टेप्स की तलाश में रहते हैं, जिसे आम लोग भी आसानी से कर सके।

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो 'डांस प्लस सीजन-3' के प्रचार के सिलसिले में धर्मेश और राघव राजधानी आए थे।



Next Story