TRENDING TAGS :
Salman Khan की Top 5 ओपनर फिल्म, क्या Sikandar होगी इस लिस्ट में शामिल
Salman Khan Top 5 Opener Film: सिकंदर की रिलीज से पहले हम आपको सलमान खान की अब तक की टॉप 5 ओपनर फिल्म के बारे में बताते हैं।
Salman Khan Top 5 Opener Film: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है, सिकंदर की रिलीज में अब सिर्फ 6 दिन रह गए हैं, वहीं अब तो यह भी भी चर्चा होने लग गई है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है, किस तरह का बज दर्शकों के बीच बना हुआ है, उसे देख तो यही लग रहा है कि सिकंदर कई रिकॉर्ड बनाने वाली है। चलिए सिकंदर की रिलीज से पहले हम आपको सलमान खान की अब तक की टॉप 5 ओपनर फिल्म के बारे में बताते हैं।
सलमान खान की टॉप 4 ओपनर फिल्म (Salman Khan Top 5 Opener Film)
सलमान खान के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जी हां! सलमान खान का क्रेज उनके फैंस के बीच कुछ इस तरह है कि महज उनके नाम से ही फिल्में करोड़ों कमा लेती हैं। वहीं अब यदि आपको सलमान खान की टॉप 5 ओपनर फिल्म के बारे में बताएं तो इस लिस्ट में उनकी धांसू फिल्में हैं, जिन्हें दर्शक आज भी बार-बार देखना पसंद करते हैं।
टाइगर 3 (Tiger 3)
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की बात करें तो यह उनकी अब तक की सबसे बिगेस्ट ओपनर फिल्म है, जी हां! टाइगर 3 साल 2023 में रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में थीं। टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने पहले दिन 43 करोड़ का कलेक्शन किया था।
भारत (Bharat)
सलमान खान की टॉप 5 ऑनर फिल्म में भारत का नाम भी शामिल है, ये फिल्म 2019 की ईद पर रिलीज हुई थी। अपने ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 42.30 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, जैकी श्रॉफ और दिशा पटानी जैसे कलाकार थे।
प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo)
सलमान खान की बिगेस्ट ओपनर फिल्म में प्रेम रतन धन पायो मूवी का नाम भी शामिल है, इस फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री सोनम कपूर लीड रोल में थीं। ये फिल्म 2015 में दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 40.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
सुल्तान (Sultan)
इस लिस्ट में सलमान खान की फिल्म सुल्तान का नाम भी शामिल है। सुल्तान मूवी में सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा और रणदीप हुड्डा मुख्य किरदारों में थे। फिल्म 2016 की ईद पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 36.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)
सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का नाम भी टॉप 5 ओपनर फिल्म में शामिल है। भाईजान की ये फिल्म 2017 की क्रिसमस पर रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने पहले दिन 34.10 करोड़ का कारोबार किया था।
क्या सिकंदर भी होगी इस लिस्ट को शामिल (Sikandar Box Office Collections)
सलमान खान अपनी फिल्में ईद या दीवाली पर ही रिलीज करते हैं, जिसका पूरा फायदा फिल्म की मिलता है। अब सिकंदर भी ईद पर ही अपनी होने वाली है, लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या सिकंदर सलमान खान की टॉप 5 ओपनर में अपनी जगह बना पाएगी, जिस तरह से दर्शक उत्साहित हैं, उसे देख तो लग रहा है कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ तक का आंकड़ा पार कर लेगी। फिलहाल अब तो सभी को 30 मार्च का इंतजार है।