×

...तो क्या RACE-3 में गाना नहीं रिकॉर्ड करना चाहती थीं यूलिया !

Charu Khare
Published on: 24 Jun 2018 1:18 PM IST
...तो क्या RACE-3 में गाना नहीं रिकॉर्ड करना चाहती थीं यूलिया !
X

नई दिल्ली : हालिया रिलीज फिल्म 'रेस 3' में अपने गायिकी का जलवा दिखा चुकीं रोमानियाई टेलीविजन प्रस्तोता यूलिया वंतूर ने कहा कि उनकी गाना गाने की कोई योजना नहीं थी।

Image result for iulia vanturयह पूछे जाने पर कि क्या वह बॉलीवुड फिल्मों में शामिल होने की योजना बना रही हैं? इस पर यूलिया ने आईएएनएस से कहा, "मैंने गाना गाने की कोई योजना नहीं बनाई थी। मुझे नहीं पता कि क्या होगा। मुझे फिल्मों में अभिनय से ज्यादा इसके लिए अधिक प्रस्ताव मिल रहे हैं।"

Image result for iulia vanturउन्होंने कहा, "शुरुआत में मैंने न कहा, अब मैं इस पर विचार कर रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता नहीं।"सलमान खान अभिनीत 'रेस 3' में 'सेल्फिश' और 'पार्टी चले ऑन' गा चुकीं लूलिया ने कहा कि वह उन्हें मिले प्यार से बहुत खुश हैं।

Image result for iulia vanturयूलिया रविवार को 19वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईआईएफए) सप्ताहांत और पुरस्कार समारोह में अभिनेता बॉबी देओल के साथ प्रस्तुति देंगी।

--आईएएनएस



Charu Khare

Charu Khare

Next Story