×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Samantha Ruth Prabhu Father: कौन हैं समंथा रूथ प्रभु के पिता जिनका हो गया निधन

Samantha Ruth Prabhu Father Death News: साउथ की प्रसिद्ध अभिनेत्री के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है, उनके पिता जोसफ प्रभु का निधन हो गया है।

Shikha Tiwari
Published on: 29 Nov 2024 5:47 PM IST (Updated on: 29 Nov 2024 5:56 PM IST)
Who is Samantha Ruth Prabhu Father Joseph Prabhu Net Worth
X

Samantha Ruth Prabhu Father Joseph Prabhu Death News

Samantha Ruth Prabhu Father Death News: साउथ की प्रसिद्ध अभिनेत्री समंथा रूथ प्रभु के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उधर उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की दूसरी शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। तो वहीं दूसरी तरफ Samantha Ruth Prabhu ने आज अपने सबसे करीबी यानि अपने पिता जोसेफ प्रभु (Joseph Prabhu) को हमेशा के लिए खो दिया है। समंथा रूथ प्रभु ने इसके बारे में खुद सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है। चलिए जानते हैं कौन हैं समंथा रूथ प्रभु के पिता जोसेफ रूथ प्रभु

समंथा रूथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का हुआ निधन ( Samantha Ruth Prabhu Father Joseph Prabhu Death News)-

समंथा रूथ प्रभु के पिता जोसेफ रूथ प्रभु का निधन हो गया है। जिसके बारे में खुद साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समंथा रूथ प्रभु ने जानकारी शेयर की है। जोसेफ प्रभु की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। और वह Samantha Ruth Prabhu ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है। Samantha Ruth Prabhu ने ट्वीट पर अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "अपने पिता के साथ साझा की गई यादों में आपको शांति मिले। मेरी गहरी संवेदनाएँ आपको और आपके परिवार के सदस्यों को है। प्रिय @Samanthaprabhu2 गारू।"

समंथा रूथ प्रभु के पिता के साथ तनावपूर्ण रिश्ता (Samantha Ruth Prabhu Father Relationship)-

समंथा रूथ प्रभु ने एचटी के साथ एक इंटवर्यू में अपने पिता के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में बात की। गैलाटा इंडिया के साथ एक अन्य साक्षात्कार में उन्होंने अपने पिता की मान्यता प्राप्त करने के बारे में बात की है। मेरे पूरे जीवन में मुझे मान्यता प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। मेरे पिता कुछ इस तरह के थे। मुझे लगता है कि अधिकांश भारतीय माता-पिता ऐसे ही होते हैं। उन्हें लगता है कि वे आपकी रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने वास्तव में मुझसे कहा,"तुम इतनी होशियार नहीं हो। यह भारतीय शिक्षा का मानक है। इसलिए तुम भी प्रथम रैंक प्राप्त कर सकती हो। जब आप किसी बच्चे से ऐसा कहते हैं, तो मैं वास्तव में लंबे समय तक यह मानती रही कि मैं होशियार नहीं हूँ और उतनी अच्छी नहीं हूँ। "



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story