×

Samantha Ruth Prabhu: नागा चैतन्य से लिया तलाक, अब मां बनने वालीं हैं सामंथा रुथ प्रभु

Samantha Ruth Prabhu : सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है, जिसकी चर्चा होने लग गई है। आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 13 Nov 2024 10:50 AM IST
Samantha Ruth Prabhu
X

Samantha Ruth Prabhu 

Samantha Ruth Prabhu: साउथ इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बना चुकीं अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों लगातार खबरों में बनीं हुईं हैं, जी हां! दरअसल सामंथा रुथ प्रभु की हाल ही में फिल्म "सिटाडेल: हनी बनी" रिलीज हुई है, जिसके लिए उनकी खूब प्रशंसा की जा रही है। सामंथा रुथ प्रभु के साथ इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में हैं। सिटाडेल: हनी बनी फिल्म को मिल रही तारीफों के बीच सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है, जिसकी चर्चा होने लग गई है। आइए बताते हैं।

सामंथा रुथ प्रभु बनना चाहती हैं मां (Samantha Ruth Prabhu Latest News)

सामंथा रुथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चाओं में बनीं रहती हैं। नागा चैतन्य से तलाक की बाद उनकी जिंदगी में काफी उथल पुथल आया, लेकिन अब वह इन सबसे बहुत आगे निकल चुकीं हैं और सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रहीं हैं। वहीं अपनी फिल्म सिटाडेल के प्रमोशनल के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने मां बनने को लेकर बात की है, जी हां! सामंथा रुथ प्रभु के तलाक को 3 साल हो चुके हैं, अब तलाक के तीन साल बाद सामंथा रुथ प्रभु मां बनने की इच्छा जाहिर की है।


सामंथा रुथ प्रभु ने इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि बहुत देर हो चुकी है। मैं अभी भी मां बनने के सपने देखती हूं और हां, यकीनन मैं मां बनना पसंद करूंगी, मैं हमेशा से मां बनना चाहती थी। ये बहुत ही खूबसूरत एक्सपीरियंस होता है, मैं इसका इंतजार कर रही हूं। लोग अक्सर उम्र को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जीवन में ऐसा कोई समय नहीं आता जब आप मां नहीं बन सकतीं।" सामंथा रुथ प्रभु द्वारा दिया गया ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फैंस जमकर रिएक्शन भी दे रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story