×

उतरन की यह एक्ट्रेस बनी बॉबी देओल की बीवी, जानिए किस तरह जाहिर की ख़ुशी ?

By
Published on: 22 Aug 2017 1:42 PM IST
उतरन की यह एक्ट्रेस बनी बॉबी देओल की बीवी, जानिए किस तरह जाहिर की ख़ुशी ?
X
उतरन की यह एक्ट्रेस बनी बॉबी देओल की बीवी, जानिए किस तरह जाहिर की ख़ुशी ?

मुंबई: 'वीरा', 'उतरन' और 'जाने क्या होगा रामा रे' जैसे टीवी शोज में अपनी अभिनय क्षमता साबित कर चुकीं अभिनेत्री समीक्षा भटनागर फिल्म 'पोस्टर बॉयज' के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। देवभूमि के नाम से विख्यात उत्तराखंड में जन्मीं समीक्षा का मानना है कि 'अगर आप कुछ ऐसा चाहते हैं, जो आपको पहले कभी नहीं मिला तो आपको कुछ ऐसा करना होगा जो आपने पहले कभी नहीं किया।'

'पोस्टर बॉयज' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें समीक्षा बॉबी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म से जुड़े अपने अनुभव को लेकर समीक्षा ने कहा, "फिल्म के लिए काम करना एक शानदार अनुभव रहा। यह मेरी पहली फिल्म है और इसमें मुझे सभी का पूरा सहयोग और समर्थन मिला।"

शास्त्रीय नृत्य और गायन के प्रति रुझान रखने वालीं समीक्षा ने अपने स्कूल के दिनों से ही अभिनेत्री बनने का सपना संजोया था। अपने इसी सपने को पूरा करने का अरमान लिए वह दिल्ली चली आईं, जहां उन्होंने सफलतापूवर्क अपनी डांस एकेडमी शुरू की।

अपने सपनों को आगे परवान चढ़ाने के लिए समीक्षा ने मुंबई का रुख किया। उन्हें अभिनय के क्षेत्र में अपना पहला ब्रेक स्टार प्लस के 'वीरा' से मिला। 'उतरन' और 'जाने क्या होगा रामा रे' में भी उनके अभिनय को सराहा गया।

समीक्षा इससे पहले मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' में एक छोटी सी भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने रंगमंच पर भी काम किया और इस दौरान रोशोमन ब्लूज जैसे नाटकों में काम किया।

-आईएएनएस



Next Story