×

Sana Khan Pregnant: फिल्मी दुनिया छोड़ चुकीं सना खान फिर हुईं प्रेग्नेंट, दूसरी बार बनेंगी मां

Sana Khan Pregnant: सना खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं, इस खुशखबरी को उन्होंने खुद अपने चाहने वालों के साथ साझा किया है।

Shivani Tiwari
Published on: 22 Nov 2024 3:11 PM IST (Updated on: 22 Nov 2024 3:32 PM IST)
Sana Khan Pregnancy
X

Sana Khan Pregnancy

Sana Khan Pregnancy: एक समय में टीवी की दुनिया में अपनी हॉटनेस से फैंस के दिलों को धड़काने वालीं सना खान अब इस चकाचौंध भरी दुनिया से दूर जा चुकीं हैं, जी हां l! सना खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह छोड़ दी है, उन्हें ये लाइमलाइट भरी जिंदगी छोड़े कई साल हों चुके हैं, और अब वे सिर्फ अपने परिवार पर पूरा फोकस कर रहीं हैं। इसी बीच सना खान की लेकर एक गुड न्यूज सामने आ रही है, दरअसल सना खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं, इस खुशखबरी को उन्होंने खुद अपने चाहने वालों के साथ साझा किया है।

सना खान फिर बनने वालीं हैं मां (Sana Khan Second Pregnancy)

सना खान दोबारा मां (Sana Khan Pregnancy Announcement) बनने वालीं हैं, उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। सना खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि बहुत जल्द उनकी फैमिली तीन से चार होने वाली है, उनके घर एक नया मेहमान (Sana Khan Baby Bump) जल्द आने वाला है। यहां देखें सना खान का पोस्ट -

2020 में अनस सईद संग रचाई थी शादी (Sana Khan Husband Anas)

ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने वाली सना खान ने अपनी शादी के बाद से ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 21 नवंबर 2020 में अनस सईद संग निकाह किया था। बता दें कि अनस सईद इस्लामिक पादरी हैं, वहीं अनस सईद सना खान (Sana Khan Son) से सात साल छोटे हैं। सना खान ने पिछले साल 5 जुलाई 2023 को बेटे के आने की खुशखबरी दी थी। वहीं अब एक साल बाद फिर उनके घर किलकारियां गूंजने वालीं हैं। वहीं यदि सना खान और अनस की प्रेम कहानी (Sana Khan Love Story) की बात करें तो सना खान और अनस की मुलाकात मक्का में हुई थी, पहली नजर में ही अनस को सना से प्यार हो गया था।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story