×

शरमन जोशी की वजह बनेंगी सना खान, कर चुकी हैं सलमान के साथ भी काम

shalini
Published on: 13 Jun 2016 4:16 PM IST
शरमन जोशी की वजह बनेंगी सना खान, कर चुकी हैं सलमान के साथ भी काम
X

मुंबई: बॉलीवुड में हेट स्टोरी-3 से सबके दिलों की धड़कन बढ़ाने वाले शरमन जोशी जल्द ही एक्ट्रेस सना खान के साथ सबको डरते नजर आएंगे एक्ट्रेस सना खान भी शरमन जोशी के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हैं। सना खान, शरमन जोशी के साथ फिल्म ‘वजह तुम हो’ में काम करती नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन हेट स्टोरी-3 बनाने वाले विशाल पांड्या कर रहे हैं। ‘वजह तुम हो’ एक इरोटिक थ्रिलर है। फिल्म में गुरमीत चौधरी भी नजर आएंगे।

क्या कहना है सना खान का

-सना खान ने कहा, मैं शरमन और गुरमीत दोनों के साथ काम करते हुए काफी खुशी महसूस कर रही हूं।

-मैं गुरमीत को पहले से जानती हूं। वो बहुत ही प्यारा है लेकिन शरमन को लेकर थोड़ी नर्वस थी। वो बेहद सीरियस दिखते हैं।

-लेकिन काम करने के दौरान मुझे पता लगा कि वो ज्यादा मजाकिया हैं। वो एक शानदार एक्टर हैं।

-मैं शूटिंग के दौरान उन्हें ऑब्जर्व किया करती थी ताकि कुछ और सीख सकूं।

आ चुकी हैं सना बॉलीवुड में नजर

-बता दें कि सना खान इससे पहले साउथ की कुछ फिल्मों के अलावा सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में भी नजर आ चुकी हैं।

-उन्होंने कहा, ‘वजह तुम हो’ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। यह मेरा पहला हिंदी प्रोजेक्ट है,जहां पर मैं लीड रोल कर रही हूं।

-बड़े परदे पर खुद को देखना वाकई कमाल की बात होगी, जहां मैं अपनी लैंग्वेज में काम करती दिखूंगी।



shalini

shalini

Next Story