×

Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul हैं बॉलीवुड डेब्यू को तैयार, सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर है फिल्म

Sana Makbul Bollywood Debut Film: सना मकबूल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने भी जा रहीं हैं, उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है।

Shivani Tiwari
Published on: 15 Oct 2024 5:33 PM IST
Sana Makbul Bollywood Debut Film
X

Sana Makbul Bollywood Debut Film

Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul Bollywood Debut Movie: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विनर सना मकबूल सुर्खियों में बनीं हुईं हैं, उन्होंने जब से बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी जीती है, तब से वे और अधिक लाइमलाइट में रहने लगीं हैं। सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी क्या जीती, उनकी किस्मत ही बदल चुकी है, जी हां! उन्हें अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट ऑफर हो रहें हैं, वहीं अब सुनने में आया है कि सना मकबूल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने भी जा रहीं हैं, उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है।

सना मकबूल का बॉलीवुड डेब्यू (Sana Makbul Bollywood Debut Film)

सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 (Sana Makbul Bigg Boss OTT 3) का हिस्सा बन देश भर में अपनी एक खास पहचान बना ली है, उन्हें देश की जनता का इतना प्यार और सपोर्ट मिला कि वे बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर ही बन गईं। बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनते ही सना मकबूल की किस्मत बदल गई, वे बैक तो बैक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहीं हैं और अब उनके हाथ एक बड़ी फिल्म भी लगी है, जिसका ऑफिशियल ऐलान भी हो चुका है।

सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर होगी सना मकबूल की बॉलीवुड फिल्म (Sana Makbul Bollywood Debut Movie Nemesis)

सना मकबूल की बॉलीवुड फिल्म का नाम "नेमेसिस" (Nemesis Film) है, जो सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर होगी। सना मकबूल की ये फिल्म वुमन सेंट्रिक फिल्म है, जिसमें सना मकबूल के साथ गौरव चोपड़ा, नवाब शाह, शाहजी चौधरी, अक्षय खरोड़िया, रश्मि गुप्ता, शालिनी‌ कपूर, गोविंद पांडे ,शिद्धांत बदानी,जगजीत जना, वियोमा शर्मा जैसे स्टार्स नजर आएंगे। सना मकबूल की इस फिल्म का निर्देशन परिवेश सिंह कर रहें हैं, जबकि स्काय स्पेस फिल्म‌ द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। सना मकबूल की डेब्यू फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।


Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story