TRENDING TAGS :
Sanam Teri Kasam 2 में होंगी Mawra Hocane, आया बड़ा अपडेट
Sanam Teri Kasam 2 Actress: सनम तेरी कसम 2 की हिरोइन को लेकर नया अपडेट सामने आया है, चलिए बताते हैं।
Sanam Teri Kasam 2 Actress
Sanam Teri Kasam 2 Mawra Hocane: इन दिनों बॉलीवुड की गलियारों में सनम तेरी कसम मूवी की चर्चा जोर शोर से हो रही है, जी हां! जब से सनम तेरी कसम मूवी दोबारा से थिएटरों में रिलीज हुई है, तभी से फिल्म के स्टार्स और डायरेक्टर लाइमलाइट में आ चुके हैं। सनम तेरी कसम मूवी 2016 में रिलीज हुई थी, लेकिन उस दौरान ये फिल्म फ्लॉप हुई थी, वहीं अब जब यह री रिलीज हुई है तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इसी बीच सनम तेरी कसम के सीक्वल की भी खूब चर्चा हो रही है, अब जाकर सनम तेरी कसम 2 की हिरोइन को लेकर नया अपडेट सामने आया है, चलिए बताते हैं।
सनम तेरी कसम 2 हिरोइन (Sanam Teri Kasam 2 Actress)
सनम तेरी कसम 2 फिल्म बन रही है, इस बात का खुलासा फिल्म के डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राव कर चुके हैं, उन्होंने यह भी बता दिया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और जल्द ही शूटिंग भी शुरू की जाएगी। इन सबके बीच दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि सनम तेरी कसम 2 में लीड रोल में कौन से एक्टर्स नजर आएंगे, क्या सनम तेरी कसम की ही कास्ट सनम तेरी कसम 2 में नजर आएंगी, फिलहाल ये अभी राज ही बना हुआ है, लेकिन इसी बीच सनम तेरी कसम में लीड एक्ट्रेस के किरदार में नजर आईं पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन ने बताया है कि क्या वे सनम तेरी कसम 2 में नजर आएंगी।
मावरा हुसैन ने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि क्या वे सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा बनेंगी। मावरा हुसैन ने इस पर बात करते हुए कहा, "अगर इस फिल्म का हिस्सा होना मेरे लिए पॉसिबल होगा तो मैं इसे जरूर करना चाहूंगी, और अगर मुझे मौका नहीं मिलता है तो कोई बुरी फीलिंग नहीं होगी।" मावरा हुसैन ने साफ-साफ जवाब तो नहीं दिया कि वे इस फिल्म का हिस्सा होंगी या नहीं, लेकिन इतना जरूर बता दिया है कि यदि मेकर्स उन्हें अप्रोच करते हैं तो वे यकीनन इसका हिस्सा बनना चाहेंगी।
सनम तेरी कसम 2 हीरो (Sanam Teri Kasam 2 Hero)
सनम तेरी कसम 2 के हीरो को लेकर भी कयासबाजी लगाई जा रही है, दर्शक तो हर्षवर्धन राणे को ही सनम तेरी कसम 2 में देखना चाहते हैं, लेकिन फिर वहीं यह भी खबरें आ रहीं हैं कि सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं, फिलहाल अभी के लिए कुछ कन्फर्म कह पाना मुश्किल है, लेकिन खबर है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म और लीड कलाकारों के नाम से पर्दा उठाएंगे।