TRENDING TAGS :
Sanam Teri Kasam 2 में मावरा होकेन होंगी या नहीं फिल्म के डायरेक्टर ने बताया
Sanam Teri Kasam 2 Cast: सनम तेरी कसम में शुरू के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जिसे मावरा होकेन ने निभाया था, अब इसके सीक्वल में होंगी या नहीं जाने
Sanam Teri Kasam 2 Update: हर्षवर्धन राणें और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन अभिनीत रोमाटिंक ड्रामा फिल्म सनम तेरी कसम को इस महीने की शुरूआत में दोबारा रिलीज होने के बाद दर्शकों ने काफी प्यार दिया है। और जो फिल्म फ्लॉप हो गई थी वो दोबारा रिलीज होने के बाद उस समय उसके साथ रिलीज हुई फिल्मों से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। तो वहीं अब सनम तेरी कसम के सीक्वल की चर्चा काफी तेजी से इस समय सोशल मीडिया पर फिल्म में मावरा होकेन नजर आएंगी या नहीं इस पर जाकर अब फिल्म के डायेरक्टर ने जवाब दिया है।
सनम तेरी कसम 2 में मावरा होकेन होंगी या नहीं (Is Mawra Hocane Sanam Teri Kasam 2 Cast)-
सनम तेरी कसम 2 की सफलता के बाद जब मावरा होकेन से पूछा गया कि क्या वो इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहेंगी। जिसपर मावरा होकेन ने कहा कि वो खुश होंगी यदि इस फिल्म में उनको दुबारा काम करने को मिले। तो वहीं आजतक से बात करते हुए फिल्म के निर्माता राधिका राव और विनय सप्रू ने Sanam Teri Kasam 2 पर कहा कि हमने ये वादा किया था कि हर वेलेंटाइन पर सनम तेरी कसम की ही तरह हम एक नई फिल्म लेकर आएंगे। लोगों ने इसके सीक्वल को गलत समझ लिया। जबकि हम इंदर और सुरू जैसी लव-स्टोरी लेकर आ रहे हैं।
मावरा होकेन की कास्ट पर बात करते हुए राइटर ने कहा कि मावरा हमारी फिल्म की आत्मा हैं और हर्षवर्धन उस आत्मा को कनेक्ट करने वाले हैं। हालाकि हम कहते हुए नजर आए हैं कि सरहद के पार या देश के बाहर बहुत अच्छे आर्टिस्ट है, सिंगर्स, एक्टर्स और राइटर्स हैं। लेकिन जो लोग इस देश को चलाते हैं। उनकी अपनी जिम्मेदारियाँ हैं। उनके अपने फैसले हैं, जिसकी कुछ वजह हैं, अगर वो कुछ नियम बना रहे हैं तो हमें उसे फॉलो करना चाहिए, रिस्पेक्ट करनी चाहिए, वो देश चला रहे हैं, तो हम भी उनको मानेंगे। मेकर्स ने अपनी बातों से क्लियर कर दिया कि वो अपने आने वाली फिल्म में मावरा होकेन को कास्ट नहीं कर पाएंगे। क्योंकि सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दिया है।
तो वहीं एक इंटव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम सजेस्ट करने पर कहा कि उनको टैग करे, जिससे ये क्लियर हुआ कि फिल्म निर्माता श्रद्धा कपूर को फिल्म में कास्ट कर सकते हैं। सनम तेरी कसम 2(Sanam Teri Kasam 2) अगले साल वेलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज होगी।