×

Sanam Teri Kasam 2 में Mawra Hocane का किरदार Shraddha Kapoor नहीं निभाएगी ये एक्ट्रेस

Sanam Teri Kasam 2 Cast Update: सनम तेरी कसम के सीक्वल में मावरा होकेन को रिप्लेस करना चाहती हैं ये एक्ट्रेस

Shikha Tiwari
Published on: 18 March 2025 2:26 PM IST
Sanam Teri Kasam 2 Cast
X

Sanam Teri Kasam 2 Actress (Image Credit- Social Media)

Sanam Teri Kasam 2 Update: सनम तेरी कसम भले ही साल 2016 में रिलीज हुई हो और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता ना प्राप्त कर पाई हो लेकिन फिल्म जैसे ही इस साल री-रिलीज हुई उसने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। तो वहीं पिछले साल फिल्म के निर्माताओं ने Sanam Teri Kasam के सीक्वल के बारे अनॉउंसमेंट किया था। सनम तेरी कसम में लीड रोल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन थी। लेकिन जब Sanam Teri Kasam 2 में मावरा होकेन नहीं होंगी ये तो फिल्म ने निर्माताओं ने पहले ही क्लियर कर दिया था। क्योंकि पाकिस्तानी स्टार्स को अब भारतीय फिल्मों में काम करने पर रोक है। जिसके बाद Sanam Teri Kasam 2 में मावरा होकेन का किरदार कौन प्ले करेगा। इसपर कई सारे अपडेट आते रहते हैं। इन सबके बीच इस एक्ट्रेस ने सनम तेरी कसम 2 में मवारा होकेन का किरदार प्ले करने की बात कही है।

सनम तेरी कसम में मावरा होकेन का किरदार प्ले करना चाहती ये एक्ट्रेस ( Sanam Teri Kasam 2 Mawra Hocane Replace These Actresss)-

सनम तेरी कसम में मावरा होकेन ने सुरू का किरदार प्ले किया था। जिनकी फिल्म में कैंसर की वजह से मौत जाती है। तो वहीं जब मेकर्स द्वारा इसके सीक्वल के बारे में अनॉउंसमेंट किया गया। तब इस फिल्म को पसंद करने वाले दर्शक चाहते थे की एक बार फिर से मावरा फिल्म का हिस्सा बने लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि वो भारत सरकार के निर्णय का सम्मान करते हैं। इसलिए मावरा होकेन को इस बार वो फिल्म में कास्ट नहीं कर सकते हैं।

तो वहीं जब Sanam Teri Kasam 2 में Shraddha Kapoor के नाम की चर्चा की गई तब मेकर्स ने कहा कि आप उनको टैग करें यदि वो मान जाती हैं तो हम जरूर काम करेंगे उनके साथ अब जाकर वनवास मूवी में काम कर चुकी एक्ट्रेस सिमरत कौर ने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि वो Sanam Teri Kasam 2 में मावरा होकेन का किरदार प्ले करना चाहती हैं।

लेकिन फिल्म के निर्माताओं द्वारा अभी तक सनम तेरी कसम 2 में कौन-सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी। इसके बारे में किसी प्रकार की कंफर्मेशन नहीं दी गई है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story