×

Sanam Teri Kasam 2: सनम तेरी कसम 2 में होंगे सलमान खान, डायरेक्टर ने खुद बताया

Sanam Teri Kasam 2: सनम तेरी कसम के सीक्वल लेकर भी एक दिलचस्प खबर सामने आई है, चलिए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 12 Feb 2025 2:39 PM IST
Sanam Teri Kasam 2
X

Sanam Teri Kasam 2

Sanam Teri Kasam 2: साल 2016 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म सनम तेरी कसम 7 फरवरी को थिएटरों में री-रिलीज हुई है, फिल्म ने अपनी री-रिलीज पर इतनी अधिक कमाई की है कि लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा, बता दें कि जब 2016 में ये फिल्म रिलीज हुई थी, उस दौरान इसने टोटल 9 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं अब दोबारा रिलीज के 5 दिनों में ही इस फिल्म ने 24 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया है। वहीं अब सनम तेरी कसम के सीक्वल लेकर भी एक दिलचस्प खबर सामने आई है, चलिए बताते हैं।

सनम तेरी कसम 2 में होंगे सलमान खान (Salman Khan In Sanam Teri Kasam 2)

सनम तेरी कसम के मेकर्स ने पिछले साल ही अनाउंस किया था कि सनम तेरी कसम 2 बन रही है, जी हां! सनम तेरी कसम के हीरो हर्षवर्धन राणे ने भी खुद ऐलान किया था कि सनम तेरी कसम का सीक्वल आ रहा है। वहीं अब जब से सनम तेरी कसम दोबारा से थिएटरों में रिलीज हुई, तभी से इसके सीक्वल की कुछ ज्यादा ही चर्चा होने लग गई है, वहीं अब इसी बीच सोशल मीडिया पर सनम तेरी कसम के डायरेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुलासा कर रहें हैं कि क्या सनम तेरी कसम 2 में सलमान खान होंगे।


सनम तेरी कसम फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू ने निर्देशित किया है। इन दोनों का लेटेस्ट इंटरव्यू वायरल हो रहा है, इंटरव्यू में रिपोर्टर राधिका और विनय से एक फैन के कमेंट को पढ़ते हुए पूछती है, जिसमें लिखा होता है कि सनम तेरी कसम 2 में सलमान खान को कास्ट करना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए विनय कहते हैं - अरे क्या! आपके मुंह में घी शक्कर, सलमान खान सर को कमेंट में टैग करो, ताकि वे आप सबकी डिमांड को एक्सेप्ट कर लें। विनय सप्रू के इस वीडियो ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है, ऐसे में अब सनम तेरी कसम 2 पर कई सवाल उठने लगें हैं, क्योंकि मेकर्स पहले ही अनाउंस कर चुके हैं कि सनम तेरी कसम 2 में हर्षवर्धन राणे ही रहेंगे, यदि मेकर्स सलमान खान की प्लानिंग करते हैं तो हो सकता है कि हर्षवर्धन राणे को फिल्म से आउट किया जाए, या फिर सलमान खान फिल्म में कैमियो कर सकते हैं। फिलहाल अभी कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता, फैसला मेकर्स के हाथ में ही है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story