×

Sanam Teri Kasam Box Office Day 2: सनम तेरी कसम के आगे नहीं टिक पाई लवयापा, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन

Sanam Teri Kasam Box Office Collections: दर्शक सनम तेरी कसम मूवी को एक बार फिर सिनेमाघरों में देख गदगद हो उठे हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 9 Feb 2025 9:56 AM IST (Updated on: 9 Feb 2025 10:27 AM IST)
Sanam Teri Kasam Box Office Collections Day 2
X

Sanam Teri Kasam Box Office Collections Day 2

Sanam Teri Kasam Box Office Collections Day 2: सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों को री-रिलीज करने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जी हां! कुछ पुरानी एवरग्रीन फिल्मों को मेकर्स दोबारा थिएटरों में रिलीज करते हैं और बहुत से दर्शक इन फिल्मों को देखने भी जाते हैं। वहीं 7 फरवरी को एक बहुत ही रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम दोबारा से थिएटरों में रिलीज़ हुई और इस फिल्म को दर्शकों से जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है, जी हां! फिल्म ने इतनी अधिक कमाई तब नहीं की थी, जितना इस फिल्म को री-रिलीज पर प्यार मिल रहा है।

सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 (Sanam Teri Kasam Box Office Collections Day 2)

बता दें कि सनम तेरी कसम फिल्म 2016 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, लेकिन उस दौरान ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, और अब जब दोबारा फिल्म रिलीज हुई है तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। जी हां! सनम तेरी कसम के आगे हाल ही में रिलीज हुई नई फिल्में भी नही टिक पाईं हैं। इतना ही नहीं, थिएटरों के कई वीडियो भी वायरल हो रहें हैं, जिसमें दर्शक सनम तेरी कसम मूवी को एक बार फिर सिनेमाघरों में देख गदगद हो उठे हैं।

वहीं अब यदि सनम तेरी कसम मूवी के री रिलीज कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 5 करोड़ का बिजनेस किया, इस तरह सनम तेरी कसम मूवी का दो दिन का कलेक्शन 9 करोड़ रुपए हुआ। दो दिन में 9 करोड़ रुपए कमा कर फिल्म ने तहलका ही मचा दिया है। अब तक री रिलीज हुई सभी फिल्मों में सनम तेरी कसम फिल्म ने सबसे अधिक कमाई की है।

सनम तेरी कसम मूवी की कहानी (Sanam Teri Kasam Story)

सनम तेरी कसम मूवी यूट्यूब से लेकर कई ओटीटी प्लेटफार्म पर भी मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद भी इस फिल्म को थिएटरों में देखने के लिए भीड़ लगी हुई है। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी इंदर और सरस्वती के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन मुख्य किरदारों में हैं। राधिका राव और विनय सप्रू ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story