×

गोवा में ख़ुशी ने की मोहित से शादी, कहा दे दिया इस प्यार को नाम

Newstrack
Published on: 26 Jan 2016 5:24 PM IST
गोवा में ख़ुशी ने की मोहित से शादी, कहा दे दिया इस प्यार को नाम
X

गोवा : 'इस प्यार को क्या नाम दूं ' की खुशी कुमारी गुप्ता या यूं कहें, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने मोहित सहगल के साथ सात फेरे लिए। 25 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। गोवा के एक रिजॉर्ट में धूमधाम से शादी हुई। शादी के दौरान जोड़ा मस्ती करता दिखा। शादी में शामिल होने टीवी की कई जानी-मानी हस्तियां गोवा पहुंची थी।

पंजाबी रीति से की शादी

- गोल्डन और रेड लहंगे में सनाया खूबसूरत दिख रही थी।

- मोहित बादामी शेरवानी और ब्लू पगड़ी पहने थे।

- दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की।

रिसेप्शन पार्टी में क्लोज़ फ्रेंड्स हुए शामिल

- गोवा के बीच पर की रिसेप्शन पार्टी।

- सनाया व्हाइट गाउन और मोहित ब्लैक टक्सीडो में नजर आए।

- वेडिंग सेरेमनी में दोनों के क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए।

- पार्टी में दृष्टि धामी, वरुण सोबती, राकेश वशिष्ठ, किंशुक महाजन और अर्जुन बिजलानी मस्ती करते दिखे।

'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुआ था प्यार

- 2008 में शो 'मिले जब हम तुम’ के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी।

- मुलाकात पहले दोस्ती, फिर प्यार और अब शादी में बदल गई।

- बाद में वे टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'रंग रसिया' में नजर आई।

- दोनों ही शो से सनाया को लोकप्रियता के साथ नई पहचान भी मिली ।

- मोहित ने 'कबूल है ', 'सरोजनी- एक नई पहचान' जैसे शो से पॉपुलर हुए।

[su_slider source="media: 5580,5588,5587,5586,5585,5584,5583,5581" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]



Newstrack

Newstrack

Next Story