×

संजू बाबा का अपने जमाने में था अनोखा स्वैग

Manali Rastogi
Published on: 23 Jun 2018 4:30 PM IST
संजू बाबा का अपने जमाने में था अनोखा स्वैग
X

मुंबई: अभिनेता संजय दत्त का अंदाज आज भी सबसे हटके और निराला है। अभिनेता ने जब से अपना फिल्मी सफर शुरू किया है तब से हर कोई उनके इस अनोखे अंदाज का फैन रह चुका है। संजय दत्त की चाल से लेकर उनके बालों के स्टाइल तक सब कुछ उनकी तरह अनोखा है।

यह भी पढ़ें: OMG! ये हैं संजू बाबा के रियल 8 सीक्रेट लव अफेयर्स

चाहे उनकी कार और घड़ियों के कलेक्शन की बात करे या उनके हेयरस्टाइल की। संजय दत्त अपने युवा दिनों से ही ट्रेंडसेटर रह चुके हैं, संजू बाबा के जूतों की बात हो या फिर उनकी लैदर जैकेट की, उनकी हर चीज ट्रेंडसेटर रह चुकी है।

संजय दत्त पहले अभिनेता है, जिन्हीने बॉडी बिल्डिंग का ट्रेंड सेट किया। उन्होंने अपने करियर में तमाम लुक अपनाए हैं। संजय के इन तमाम लुक की झलक बायोपिक 'संजू' में भी देखने मिलेगी।

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story