×

मुन्नाभाई ने वाइफ मान्यता के साथ किया डांस, वायरल हुआ VIDEO

shalini
Published on: 30 May 2016 4:31 PM IST
मुन्नाभाई ने वाइफ मान्यता के साथ किया डांस, वायरल हुआ VIDEO
X

[nextpage title="NEXT" ]

संजय दत्त और मान्यता दत्त- फाइल फोटो संजय दत्त और मान्यता दत्त- फाइल फोटो

मुंबई: बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले संजय दत्त इन दिनों अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। 25 फरवरी 2016 को सबके चहेते मुन्ना भाई के जेल से छूटने के बाद उनके फैंस काफी खुश हुए थे। उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी मान्यता के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए इंट्रेस्टिंग फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

sanjay-dutt

परिवार के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं संजय

-बाहर आने से जितनी ख़ुशी संजय के फैंस को है, उसकी दोगुनी ख़ुशी संजय दत्त को है।

-संजय भी जेल से छूटने के बाद अपने परिवार के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

-उनकी यह खुशी उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में दिखती है।

-इसके अलावा उन्होंने साथ ही अपनी पत्नी के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें दोनों साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए इंट्रेस्टिंग फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

sanjay-dutt-manyta2008 में मान्यता बनी थी संजय की हमसफर

सभी जानते हैं कि मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। 1987 में संजय ने एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से शादी की। यह संजय की पहली शादी थी। दोनों की एक बेटी त्रिशाला है, जो अमेरिका में रहती है। 9 साल चली इस शादी का अंत ऋचा की मौत से हुआ।

कैंसर के कारण ऋचा का लंबे समय तक अमेरिका में इलाज चला, लेकिन वो बच नहीं सकीं। वहीं, 1998 में संजय ने रिया से शादी कर ली, लेकिन 2005 में दोनों का तलाक भी हो गया। जिसके बाद साल 2008 में संजय ने मान्यता से शादी की।

आगे की स्लाइड में देखिए संजय और मान्यता का डांस

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story