×

PHOTOS: चेहरे पर आएगी मुस्कान, देखिए कैसे कर रहे पूजा संजय दत्त के क्यूट बेटे शहरान?

By
Published on: 9 Sept 2016 4:37 PM IST
PHOTOS: चेहरे पर आएगी मुस्कान, देखिए कैसे कर रहे पूजा संजय दत्त के क्यूट बेटे शहरान?
X

shahraan dutt

मुंबई: आजकल पूरे देश भर में गणपति बप्पा के जयकारे लग रहे हैं। चारों ओर बड़ी ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। बॉलीवुड स्टार भी इसे काफी धूमधाम से मना रहे हैं। ऐसे में भला संजू बाबा की फैमिली कैसे पीछे रह जाती। उनकी वाइफ मान्यता दत्त ने घर पर गणपति पूजा की। इस मौके पर संजय दत्त नहीं दिखाई दिए। लेकिन उनके क्यूट बेटे शहरान की गणेश पूजा की कुछ फोटोज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को देखकर आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। वायरल हुई इन फोटोज में से एक में शहरान जबरदस्ती आंखें बंद करके गणपति की पूजा करने की कोशिश कर रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए शहरान की पूजा करते हुए और भी क्यूट फोटोज

shahraan dutt

इस फोटो में शहरान गणपति बप्पा की ओर देखकर मानों कह रहे हों, ' हे गणपति बप्पा.. मेरी टीचर बहुत होम वर्क देती हैं... थोडा कर दोगे..प्लीज ...'।

आगे की स्लाइड में देखिए शहरान की पूजा करते हुए और भी क्यूट फोटोज

sanju-baba-son4

इस फोटो को देखकर लग रहा है कि मानों शहरान अपनी मां मान्यता से कहना चाह रहे हों कि 'कितनी पूजा करोगी मां... मुझे भी आरती करनी है.. दो ना'।

आगे की स्लाइड में देखिए शहरान की पूजा करते हुए और भी क्यूट फोटोज

sanjay dutt

इस फोटो में शहरान आरती करने के लिए अपने नन्हें से हाथों को फैलाए हुए हैं, लेकिन मां मान्यता उन्हें थाल नहीं दे रही हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए शहरान की पूजा करते हुए और भी क्यूट फोटोज

shahraan dutt

इस फोटो में शहरान कैमरे की ओर देख रहे हैं और मानों कह रहे हों कि 'अच्छी फोटो लेना.. मेरी।' इस फोटो में शहरान को देखकर संजय दत्त का चेहरा यादा आ रहा है क्योंकि संजय दत्त भी इसी ऐटीट्यूड के साथ कैमरे के सामने रहते हैंPHOTOS: चेहरे पर आएगी मुस्कान, देखिए कैसे कर रहे पूजा संजय दत्त के क्यूट बेटे शहरान?

आगे की स्लाइड में देखिए शहरान की पूजा करते हुए और भी क्यूट फोटोज

manyta dutt

इस फोटो में मान्यता गणपति बप्पा के कानों में अपनी विश मांग रही हैं।



Next Story