×

संजय दत्त की 'भूमि' की शूटिंग के दौरान बाउंसरों ने की मारपीट, दादा ने मांगी खुलेआम माफी

By
Published on: 3 March 2017 12:46 PM IST
संजय दत्त की भूमि की शूटिंग के दौरान बाउंसरों ने की मारपीट, दादा ने मांगी खुलेआम माफी
X

आगरा: आगरा के ताजमहल के कलाकृति के पास 'भूमि' फिल्म की शूटिंग चल रही थी। शूटिंग के दौरान मीडियाकर्मियों के फोटो खींचने पर विवाद हो गया, जिसके बाद संजय दत्त के बाउंसरों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कई लोगों के कैमरे और सामान भी जब्त कर लिए। विवाद जब बढ़ा, तो पत्रकारों की तरफ से फिल्म के निर्देशक और संजय दत्त के खिलाफ तहरीर दे दी गई। इस दौरान शूटिंग बंद हो गई। विवाद बढ़ने पर संजय दत्त ने मोर्चा संभाला और मीडियाकर्मियों से हाथ जोड़कर सार्वजनिक माफ़ी मांगी।

आगरा में उमंग कुमार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'भूमि' की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में संजय दत्त और अदिति राव हैं। फिल्म के कलाकार पिछले 15 दिनों से आगरा में डेरा डाले हुए हैं। आज जब कलाकृति के पास शूटिंग चल रही थी, तो मीडियाकर्मियो के साथ कवरेज के दौरान बाउंसरों ने मारपीट कर दी। फिलहाल संजय दत्त के माफ़ी मांगने से मामला शांत हो गया है।



Next Story