TRENDING TAGS :
सेंसर की नजर में संजय की भूमि, सनी के आइटम सॉन्ग को हटाने का आदेश जारी
मुंबई: सेंसर बोर्ड के नये अध्यक्ष प्रसून जोशी भी फिल्मों में कट लगाने को लेकर काफी सीरियस नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म भूमि में 12 कट लगाने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म के आइटम सॉन्ग ट्रिपी-ट्रिपी को भी हटाने को कहा गया है। सेंसर के अनुसार इसका कुछ ही हिस्सा दिखाने लायक है। सिर्फ इसे ही फिल्म में रखा गया है।
यह भी पढ़ें...‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को बैन करने की मांग, ये है इसके पीछे की वजह
इसके अलावा फिल्म में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्द जैसे साली, आसाराम, गंदा पानी वगैरह को फिल्म से हटाने को कहा गया है। फिल्म में कोर्ट रूम का एक किस सीन है, इस पर भी सेंसर ने आपत्ति है। इस तरह सेंसर की तरफ से फिल्म पर कुल 12 कट लगाए गए है। इस मामले में फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार का कहना है कि उन्हें पहले से ही अंदाजा था कि फिल्म में इस तरह के कट लगाने की बात हो सकती है। यह एक संवेदनशील विषय है, उन्होंने इसका ध्यान रखा था। कुछ समय पहले संजय दत्त ने भी इस फिल्म में सनी लियोनी पर फिल्माए गए गाने ट्रिपी-ट्रिपी को वल्गर बताया था। उन्होंने कहा था कि गाना फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार नहीं है।
यह भी पढ़ें...त्योहार के सीजन में भी गहनों की चमक रहेगी बरकरार, ऐसे रखें उनका ख्याल