×

हो गया खुलासा: अब मराठी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे संजू बाबा

Manali Rastogi
Published on: 30 Oct 2018 2:41 PM IST
हो गया खुलासा: अब मराठी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे संजू बाबा
X

मुंबई: तेलुगू फिल्म 'प्रस्थानम' के हिंदी रीमेक में काम करने के बाद अभिनेता संजय दत्त निर्माता के रूप में मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनका प्रोडक्शन बैनर संजय दत्त प्रोडक्शन इस मराठी फिल्म का निर्माण करे। फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: iPad Pro, Apple Pencil और MacBooks को आज लांच कर सकती है एप्पल

संजय ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ब्लू मस्टंग के साथ संजय दत्त प्रोडक्शंस की पहली मराठी फिल्म। नाम तय नहीं।" रजत गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म में दीपक डोब्रियाल, नंदिता धुरी और अभिजीत खांडकेकर हैं।

यह भी पढ़ें: जानें आधार कार्ड से जुड़ी अब तक की वो बातें जो आपके लिए है जरूरी

यह भी पढ़ें: बिहार बैंक में सहायक और सहायक प्रबंधक के 434 पदों पर निकली भर्ती

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story