TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानिए 'मलाल’ का ट्रेलर लॉन्च होने के मौके पर भंसाली क्यों हुए भावुक

फिल्म निर्माता ने कहा, ‘‘शरमीन पहले 85-90 किलो की थी लेकिन वह हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थी। वह आज जो भी है, उसके लिए उसने काफी मेहनत की है। मैं शरमीन को दुनिया के सामने ला रहा हूं और यह हमारे लिए बड़ा पल है।’’

SK Gautam
Published on: 18 May 2019 8:57 PM IST
जानिए मलाल’ का ट्रेलर लॉन्च होने के मौके पर भंसाली क्यों हुए भावुक
X

मुंबई: फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मलाल’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया। इस फिल्म से भंसाली की भांजी शरमीन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

भंसाली ने कहा कि यह उनके लिए भावुक क्षण है।

उन्होंने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होने के मौके पर कहा, ‘‘ मैं इस क्षण बेहद भावुक हूं।’’

फिल्म निर्माता ने कहा, ‘‘शरमीन पहले 85-90 किलो की थी लेकिन वह हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थी। वह आज जो भी है, उसके लिए उसने काफी मेहनत की है। मैं शरमीन को दुनिया के सामने ला रहा हूं और यह हमारे लिए बड़ा पल है।’’

ये भी देखें : सीएम ममता बनर्जी के भतीजे ने पीएम मोदी को भेजा कानूनी नोटिस, लगाया मानहानि का आरोप

वहीं, भंसाली मीजान को इस ‘‘सदी का नायक’’ बताते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह दो साल की मेहनत है। ये दोनों मजबूत बच्चे हैं।’’

शरमीन ने कहा कि भंसाली ने उन्हें सफलता और प्रसिद्धि पर ध्यान देने की बजाय सिर्फ काम पर ध्यान लगाने की सलाह दी थी।

वहीं, मीजान का कहना है कि भंसाली ने उन्हें सोशल मीडिया से दूरी बनाने और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फिल्म के रिलीज होने के दौरान करने को कहा था।

(भाषा)



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story