×

मथुरा में शुरू हुई बॉलीवुड ‘दा एक्सचेंज ऑफ वर’ की शूटिंग, देसी अंदाज में दिखे संजय मिश्रा

By
Published on: 4 May 2017 1:12 PM IST
मथुरा में शुरू हुई बॉलीवुड ‘दा एक्सचेंज ऑफ वर’ की शूटिंग, देसी अंदाज में दिखे संजय मिश्रा
X

sanjay mishra the exchange of var mathura

मथुरा: छोटे पर्दे के बडे़ हास्य कलाकार रहे संजय मिश्रा की आने वाली फिल्म ‘दा एक्सचेंज ऑफ वर’ की शूटिंग मथुरा में शुरू हो गई है। इस फिल्म में वह एक ब्राह्मण परिवार के मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में बाहरी कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है।

-मंगलवार व बुधवार को फिल्म से संबंधित कई सीन यमुना किनारे बंगाली घाट के निकट शूट किए गए।

-बनिया पान वाले के सामने गली में बने एक मकान में बुधवार को शूट लिया गया।

-हालांकि शाम के समय शुरू हुई आंधी व बरसात से शूटिंग में व्यवधान पड़ा और मैनेजिंग टीम को जल्दी ही पैकअप करना पड़ा।

-डायरेक्टर पवन चौहान ने बताया कि अगले डेढ़ माह तक मथुरा में ही इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

-पहले तो धार्मिक स्थली मथुरा में शूटिंग उसके बाद कहानी भी एक ब्राह्मण परिवार पर आधारित है।

-आगे बताया कि फिल्म में बिजेन्द्र काला, मुकेश कमालिका, महेश शर्मा, चन्द्रचूर्ण राय, प्रियंका, संदीपन नागर भी अभिनय करते नजर आएंगे।

आगे की स्लाइड में जानिए और किन फिल्मों में काम कर चुके हैं संजय मिश्रा

sanjay mishra the exchange of var mathura

50 से ज्यादा फिल्मों में किया है लोगों को हंसाने का काम

पटना में जन्मे मशहूर हास्य अभिनेता संजय मिश्रा इससे पूर्व गोलमाल अगेन, लाली की शादी में लड्डू दिवाना, जॉली एलएलबी टू, गांधी गिरी, ये है लॉलीपॉप, बागी, ग्रेट ग्रेंड मस्ती, ग्लोबल बाबा, संता-बंता प्रा.लि., दिलवाले, प्रेम रतन धन पायो, मेरठिया गैंगस्टर, सेकेन्ड हैंड हसबैंड, भूतनाथ रिटर्न्स, सिंह साहब दा ग्रेट, चोरों की बारात, खिलाड़ी 786, सन ऑफ सरदार, गोलमाल रिटर्न्स, गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसी करीब 50 से अधिक सफल फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। ऑफिस-ऑफिस शो में शुक्ला जी के रूप में भी वे काफी फेमस हुए थे।

आगे की स्लाइड में देखिए शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें

sanjay mishra the exchange of var mathura

आगे की स्लाइड में देखिए शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें

sanjay mishra the exchange of var mathura

आगे की स्लाइड में देखिए शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें

sanjay mishra the exchange of var mathura

आगे की स्लाइड में देखिए शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें

sanjay mishra the exchange of var mathura

आगे की स्लाइड में देखिए शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें

sanjay mishra the exchange of var mathura

आगे की स्लाइड में देखिए शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें

sanjay mishra the exchange of var mathura

आगे की स्लाइड में देखिए शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें

sanjay mishra the exchange of var mathura

आगे की स्लाइड में देखिए शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें

sanjay mishra the exchange of var mathura

आगे की स्लाइड में देखिए शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें

sanjay mishra the exchange of var mathura



Next Story