×

'संजू' की कमाई सुन लगेगा सलमान को झटका, हिरानी ने किया सेलिब्रेट

Charu Khare
Published on: 3 July 2018 1:51 PM IST
संजू की कमाई सुन लगेगा सलमान को झटका, हिरानी ने किया सेलिब्रेट
X

मुंबई : हाल में रिलीज हुई फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, जिसकी सफलता की खुशी में पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई। फिल्म में संजय दत्त की भूमिका निभाने वाले रणबीर के लिए 'संजू' उनके करियर की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म है। वह पार्टी में ब्लैक टीशर्ट और रिपड डेनिम जींस में नजर आए।

Image result for संजुराजकुमार हिरानी की 'संजू' में रणबीर कपूर, विक्की कौशल, दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, जिम सर्भ, बोमन ईरानी, अदिति गौतम और करिश्मा तन्ना जैसे सितारे हैं।

Image result for संजुफिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस दत्त की भूमिका निभाने वाली मनीष कोइराला पार्टी में क्लासिक व्हाइट और ब्लू परिधान में नजर आईं। इस दौरान दीया मिर्जा पति साहिल सांघा के साथ पहुंचीं।

Image result for संजुपार्टी में करिश्मा तन्ना और अरशद वारसी भी मौजूद थे। इसके अलावा परेश रावल, राजकुमार हिरानी, अभिजीत जोशी, गायक नाकाश अजीज, पापोन, सोनू निगम, मोनाली ठाकुर, अर्जुन श्रीवास्तव, मुकेश छाबरा, शाम कौशल और अदिति गौतम ने भी पार्टी में शिरकत की।

Image result for संजु'संजू' ने 'बाहुबली 2' के एकदिनी रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचा है।

Image result for संजु'बाहुबली 2' ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में 46.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जबकि 'संजू' ने तीन दिनों में 46.71 करोड़ रुपये की कमाई की है।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story