×

संजू बाबा की नई सड़क : सड़क-2 दस जुलाई 2020 में देगी बड़े पर्दे पर दस्तक

‘फॉक्स स्टार स्टूडियो’ ने सोमवार को फिल्म की नई रिलीज तारीख की घोषणा की, यह फिल्म पहले 25 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी।

SK Gautam
Published on: 20 May 2019 6:08 PM IST
संजू बाबा की नई सड़क : सड़क-2 दस जुलाई 2020 में देगी बड़े पर्दे पर दस्तक
X

मुम्बई: आलिया भट्ट, आदित्य राय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट की ‘सड़क2’ अब अगले साल 10 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

‘फॉक्स स्टार स्टूडियो’ ने सोमवार को फिल्म की नई रिलीज तारीख की घोषणा की, यह फिल्म पहले 25 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी।

ये भी देखें : एग्जिट पोल्स में झामफाड़ रूझान के बाद विदेशी मीडिया में भी मोदी की बमबम

स्टूडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘ ‘सड़क2’ 10 जुलाई 2020 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।’’

यह 1991 में आई फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन भी महेश भट्ट ही करेंगे।

आलिया भट्ट और महेश भट्ट पहली बार इस फिल्म में एकसाथ करेंगे।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story