×

सोनम की शादी को लेकर अक्षय ने किया सवाल तो उन्होंने दिया ऐसा रिएक्शन

suman
Published on: 14 Jan 2018 10:25 AM IST
सोनम की शादी को लेकर अक्षय ने किया सवाल तो उन्होंने दिया ऐसा रिएक्शन
X

मुंबई: एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं। लेकिन इसी बीच अक्षय ने सोनम से ऐसा सवाल किया कि सोनम की शादी की खबरों को और हवा मिल गई है। हाल ही में सोनम और अक्षय फिल्म के प्रमोशमन के लिए गए। वहां अक्षय ने सोनम से पूछ लिया कि क्या वो इस साल शादी करने वाली हैं? प्रमोशन के दौरान अक्षय कहते हैं,सोनम मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप इस साल शादी कर रही हो? अक्षय के इस सवाल के बाद सभी हंसने लगे और सोनम भी हंसने लगीं। फिर अक्षय कहते हैं अगर आप शादी कर रही हो तो मैं आपको एक ऑटोमैटिक कुकिंग मशीन दूंगा ताकि आप और आपके पार्टनर दोनों आराम से खाना बना सकें।

यह पढ़ें...BIG BOSS 11: सलमान खान फिनाले में करेंगे कोरियोग्राफ

अक्षय के इस सवाल का सोनम ने तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन वो शर्माईं जरूर। अब इसके बाद सोनम की शादी की खबरों को फिर हवा मिल गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सोनम को हाल ही में कोलकाता के पॉपुलर स्टोर से वेडिंग ज्वैलरी की शॉपिंग करते हुए देखा गया। खबरों के मुताबिक इस दौरान सोनम के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड आनंद अहुजा तो नहीं थे, लेकिन उनकी मां जरूर थीं।'

'सोनम कोलकाता के पॉपुलर स्टोर में स्पॉट हुई थीं। ऐसा कहा जाता है कि ये स्टोर ब्राइड्स की शॉपिंग के लिए है, जहां आउटफिट्स के साथ-साथ ज्वैलरी भी मिलती है। इसी के साथ यहां मनीष मल्होत्रा और अनामिका खन्ना के क्रिएशंस भी उपलब्ध हैं।



suman

suman

Next Story