×

सपना चौधरी को मिल रहे हैं कई ऑफर, अब इस सदाबहार एक्टर के साथ लगाएंगी ठुमके

suman
Published on: 18 Feb 2018 11:18 AM IST
सपना चौधरी को मिल रहे हैं कई ऑफर, अब इस सदाबहार एक्टर के साथ लगाएंगी ठुमके
X

मुंबई: बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी इन दिनों अभय देओल के साथ फिल्म 'नानू की जानू' की शूटिंग में बिजी हैं। शो के बाद सपना के हाथ काफी बड़े अॉफर लग रहें हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि सपना एक और फिल्म में ठुमके लगाते हुए दिखाई देंगी।

यह पढ़ें...49 साल देने के बाद भी अमिताभ ने दी नौकरी के लिए अर्जी, देखिए उनका RESUME

सपना बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ,सनी देओल की कमबैक फिल्म 'यमला पगला दीवाना 3' में ठुमके लगाती हुईं नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि सपना इस फिल्म में हेमा मालिनी के ही फेमस गाने पर थिरकते हुए नजर आएंगी। फिलहाल इन खबरों की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। यमला पगला दीवाना' पहली बार साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसके बाद फिल्म का सीक्वल 2013 में और अब इस फिल्म का तीसरा सीक्वल आने वाला है ।जिसमें देओल परिवार एक साथ फिर से मस्ती करते हुए दिखाई देगा।



suman

suman

Next Story