TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी के ये गाने बने पार्टियों की शान, लोग करते हैं सबसे ज्यादा पसंद

Sapna Choudhary Ke Gane: आप भी घर के ख़ास मौकों पर डांसर सपना चौधरी (Dancer Sapna Choudhary) के इन गानों को बजाकर पार्टी की शान बढ़ा सकते हैं।

Monika
Written By Monika
Published on: 25 Oct 2021 5:36 PM IST
sapna choudhary photo
X

सपना चौधरी (photo : social media )

Sapna Choudhary Ke Gane: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Haryanvi dancer Sapna Choudhary ) ने अपने दिलकश अदाओं से सभी को दीवाना बनाया है। अपने डांस मूव्स के चलते देशभर में आज इनके ही चर्चे हैं। नए हो चाहे पुराने सपना चौधरी के सभी गाने हर समय सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कोई भी त्यौहार क्यों न हो सपना चौधरी के गाने (Sapna Choudhary Ke Gane ) पर लोग थिरकते नज़र आते हैं। बच्चे बूढ़े सब साथ में मिलकर उनके गाने को एन्जॉय करते हैं। आप भी घर के ख़ास मौकों पर डांसर सपना चौधरी (Dancer Sapna Choudhary) के इन गानों को बजा कर पार्टी की शान बढ़ा सकते हैं। एक नज़र डालिए इस लिस्ट की ओर...

सपना चौधरी पार्टी सॉन्ग (sapna choudhary party song)

तेरी आंख्या का यो काजल (sapna choudhary party song teri ankhya ka yo kajal )

हट जा ताऊ (sapna choudhary party song hatt ja tau)

तेरी लत लग जागी (sapna choudhary party song teri lat lag jagi )

मत छेड़ बलम (sapna choudhary party song mat ched balam)

तू चीज लाजवाब (sapna choudhary party song tu cheej lajawab)

गजबन (sapna choudhary party song Gajban)

सॉलिड बॉडी (sapna choudhary party song solid body )

बदली बदली लागे (sapna choudhary party song Badli badly lage)

शादी का फंक्शन हो या फिर कोई कॉलेज का प्रोग्राम अब हर तरफ सपना चौधरी के गाने के साथ साथ लड़कियां उनके डांस मूव्स भी कॉपी करती नज़र आती हैं। हरियाणवी डांसर (Haryanvi dancer ) ने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका डांस इनता फेमस होगा कि लोग उन्हें भी कॉपी करते नज़र आएंगे। जहां पहले सपना चौधरी को बस एक डांसर के तौर पर देखा जाता था अब वो एक बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story