×

फेमस हरियाणवी डांसर: अब सपना को टक्कर दे रही प्रांजल दहिया, देखिये दोनों के हिट गानों की लिस्ट

Sapna Choudhary Vs Pranjal Dahiya: प्रांजल दहिया डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देतीं हैं।आज हम आपके लिए लेकर आये हैं प्रांजल और सपना के कुछ हिट गाने।

Shweta Srivastava
Published on: 3 Jun 2022 9:59 PM IST
Sapna Choudhary Vs Pranjal Dahiya
X

Sapna Choudhary Vs Pranjal Dahiya (Image Credit-Social Media)

Sapna Choudhary Vs Pranjal Dahiya: प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) ने धीरे धीरे अपनी पहचान बना ली है वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गईं हैं। वहीँ वो डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को भी कड़ी टक्कर देतीं हैं। प्रांजल का गाना '52 गज का दामण' जब आया था तब उसने सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे साथ ही आज भी इस गाने को लोग खूब पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं प्रांजल दहिया और सपना चौधरी के कुछ हिट गाने जिन्हे आप बार बार सुनते हैं।

हरियाणवी गानों वैसे भी खूब पसंद करते हैं ऐसे में प्रांजल दहिया और सपना चौधरी के कुछ गाने ऐसे हैं जो लोगों को आज भी काफी पसंद आते हैं और उन्हें मिलियन व्यूज मिलते हैं। केवल हरियाणा,में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में इन गानों को काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल हरियाणवी गानों की नई स्टार प्रांजल दहिया अपने गानों और डांस से जानी-पहचानी स्टार सपना चौधरी को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं।

प्रांजल दहिया का बावन गज का दामन (52 Gaj Ka Daman)

प्रांजल के टॉप गानों की लिस्ट में सबसे पहले जो गाना आता है वो है बावन गज का दामन जिसने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया।

सपना चौधरी का तेरी आंख्या का यो काजल (Teri Aakhya ka Yo Kajal)

सपना के गानों की अगर हम बात करें तो तेरी आँखों का यो काजल।। सपना के हिट गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर है।

प्रांजल दहिया का गाना दो नंबरी छोरे से हुआ इश्‍क (Do Numbari Chore Se Hua Ishq)

प्रांजल का ये गाना भी उनके फैंस खूब पसंद करते हैं।

सपना का सपना का गाना तू चीज़ लाजवाब (Tu Cheej Lajwaab)

सपना के गानों में उनका ये गाना भी काफी हिट हुआ था और आज भी जब वो स्टेज पर आतीं हैं तो इस गाने की रिक्वेस्ट ज़रूर आती हैं।

"इतना बता दे बेशरम क्यों हो रे से" (Itna Bata De Besharam Kyu Ho Re Se)

प्रांजल का गाना "इतना बता दे बेशरम क्यों हो रे से" जब आया तो इसने सभी जगह खूब धूम मचाई थी।


सपना का सांग छोरी बिंदास.(Chhori BIndass)

सपना का ये गाना आज भी लोगों को अपना दीवाना बना देता है।

प्रांजल दहिया का सैंया (saiyaan)

प्रांजल दहिया का गाना सैयां आते ही इसको यूट्यूब पर मिलियन व्यूज मिलने लगे थे।

सपना का गाना बदली बदली लागे (Badli Badli)

सपना के इस गाने को भी उनके फैंस काफी पसंद करते हैं,आप भी सुनिए और देखिये सपना का ये प्यारा अंदाज़ ।

लाडा का लाडी (laada ka lada)

प्रांजल का ये गाना लाडा का लाडी भी काफी हिट हुआ था।

लत लग जाएगी. (Lat Lag Jayegi)

सपना का ये गाना भी सपना के हिट गानों में शुमार है।

फिलहाल सपना और प्रांजल दोनों ही हिट हैं। आजकल प्रांजल की पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ती जा रही है वहीँ सपना काफी दिनों से लोगों को एंटरटेन करती आ रही हैं। ऐसे में फैंस भी दोनों को खूब पसंद करते हैं। लेकिन ये बात तय है कि प्रांजल सपना को काफी अच्छी टक्कर दें रहीं हैं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story