×

बाप-बेटे के संबंधों की एक खूबसूरत कहानी है लघु फिल्म 'आमद'-साकिब सलीम

suman
Published on: 14 Jun 2017 11:11 AM IST
बाप-बेटे के संबंधों की एक खूबसूरत कहानी है लघु फिल्म आमद-साकिब सलीम
X

मुंबई: अभिनेता साकिब सलीम ने फादर्स डे के लिए नई लघु फिल्म 'आमद' की शूटिंग शुरू कर कर दी है। फादर्स डे 18 जून को मनाया जाता है। डिजिटल मंच टेरीबली टीनी टॉकीज के लिए नीरज उडवानी द्वारा निर्देशित 'आमद' पिता और बेटे के संबंधों के बीच की एक खूबसूरत कहानी है। इसमें बेटे को अपने पिता के कथक डांसर होने से शर्मिदगी महसूस होती है।

फिल्म के बारे में साकिब ने कहा, "मैं नीरज को तब से जानता हूं, जब उन्होंने 'मेरे डैड की मारुति' लिखी थी और हम अक्सर मिलकर अपने विचारों को साझा करते रहते हैं। उन्होंने मुझसे 'आमद' के बारे में बात की और इसमें काम करने के बारे में पूछा।"

उन्होंने कहा, "जब मैंने फिल्म की पटकथा पढ़ी तो मुझे इसकी कहानी बेहद पसंद आई और मैंने कहा कि इसमें कोई और नहीं, बल्कि मैं खुद काम करना चाहता हूं।" साकिब इससे पहले प्रवाल रमन की फिल्म 'दोबारा : सी योर एविल' में अपनी बहन हुमा कुरैशी के साथ नजर आ चुके हैं।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story