×

Sara Ali Khan पहुंचीं केदारनाथ, भड़के मुस्लिम फैंस, कहा- पत्थर की पूजा...

Sara Ali Khan At Kedarnath Temple: सारा अली खान केदारनाथ धाम पहुंचीं हुईं हैं, जिसकी वजह से उनके मुस्लिम फैंस ही उनके दुश्मन बने बैठे हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 29 Oct 2024 3:50 PM IST (Updated on: 29 Oct 2024 3:52 PM IST)
Sara Ali Khan At Kedarnath Temple
X

Sara Ali Khan At Kedarnath Temple

Sara Ali Khan At Kedarnath Temple: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपने अंदाज की वजह से सुर्खियों में छाईं रहती हैं, वहीं इसी बीच उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसकी वजह से सारा अली खान को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। जी हां! जैसा कि आप सब जानते होंगे कि सारा अली खान शिव भक्त हैं, वे अधिकतर ही भगवान शिव के मंदिर जाया करती हैं, जिसकी वजह से वे अक्सर ट्रोल भी होती हैं। अब फिर सारा अली खान केदारनाथ धाम पहुंचीं हुईं हैं, जिसकी वजह से उनके मुस्लिम फैंस ही उनके दुश्मन बने बैठे हैं।

सारा अली खान से नाराज हुए मुस्लिम फैंस

सारा अली खान ने थोड़ी देर पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना नया पोस्ट शेयर क्या किया कि उनके फैंस ही उनके दुश्मन बन बैठे। सारा अली खान को ट्रैवलिंग का बहुत शौक है, वे जहां भी जाती हैं, वहां की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती हैं। अब सारा अली खान केदारनाथ धाम पहुंचीं हुईं हैं, जहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

सारा अली खान ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर केदारनाथ धाम की तस्वीरें शेयर की, ये सभी तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों को देख सारा अली खान के मुस्लिम फैंस उन पर भड़क गए, क्योंकि सारा अली खान मुस्लिम हैं और उनके फैंस इस बात से चिढ़ गए कि सारा अली खान मुस्लिम होकर कैसे मंदिर जा सकती हैं। सारा अली खान के इस पोस्ट पर कमेंट कर अब फैंस गुस्सा जाहिर कर रहें हैं।

यूजर्स ने सारा अली खान को किया ट्रोल

एक यूजर ने सारा अली खान की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "ये तो मुस्लिम है ना।" दूसरे ने लिखा, "अल्लाह तुम्हें अक्ल दे।" तीसरे ने लिखा, "कभी मस्जिद जाती हो।" चौथे ने लिखा, "पत्थर की पूजा करने से क्या मिलेगा।" एक अन्य ने लिखा, "ये कैसी मुस्लिम है, इसका कोई ईमान नहीं है क्या।" इसी तरह यूजर्स सारा अली खान को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story