×

सारा ने छोड़ दिया मां का घर, जानिए अब रहेगी सैफ-करीना या किसी और के संग

suman
Published on: 15 Feb 2019 6:41 AM IST
सारा ने छोड़ दिया मां का घर, जानिए अब रहेगी सैफ-करीना या किसी और के संग
X

जयपुर: सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। इसके बाद रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिंबा' रिलीज हुई । दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है । अब सारा फिर चर्चा में हैं । सारा अपने किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं । दरअसल, सारा ने अपनी मां अमृता सिंह का घर छोड़ दिया । पिछले कई दिनों से खबर थी कि सारा नए घर में शिफ्ट होना चाह रही हैं ।

अमेरिका के इस सिख की पगड़ी पर बनी फिल्म, सच्ची घटना पर आधारित है ‘सिंह’

अब सारा ने इस खबर को कंफर्म भी कर दिया है । सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है इस फोटो में सारा के आस-पास सामान भरे हुए बॉक्स रखे हैं । सारा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'एक नई शुरुआत' । इससे साफ जाहिर है कि सारा नए घर में शिफ्ट हो रही हैं । अब वो अकेली रहकर जिंदगी जीना सीखेंगी । इस फोटो में सारा के आस-पास सामान भरे हुए बॉक्स रखे हैं । सारा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'एक नई शुरुआत' । इससे साफ जाहिर है कि सारा नए घर में शिफ्ट हो रही हैं । अब वो अकेली रहकर जिंदगी जीना सीखेंगी ।



suman

suman

Next Story