×

Bigg Boss 18 Upcoming: नॉमिनेट होते ही बौखलाई सारा अरफीन खान, करण वीर पर फेंका पानी, कहा- तेरे बाप ने..

Bigg Boss 18 Upcoming: Sara Arfeen Khan का Karanveer Mehra से अच्छा खासा पंगा हो गया है। Sara Arfeen Khan इतनी बेकाबू हो जाती हैं कि वह करणवीर मेहरा के बाप पर भी पहुंच जाती हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 27 Nov 2024 12:31 PM IST
Bigg Boss 18 Upcoming Episode
X

Bigg Boss 18 Upcoming Episode

Bigg Boss 18 Upcoming Episode: बिग बॉस 18 में मेकर्स कंटेस्टेंट्स के बीच ऐसा टास्क करा रहें हैं, जिसकी वजह से घरवालों के बीच खूब हंगामा मचा हो रहा है। टाइम गॉड बनने के लिए घर में हुए टास्क के दौरान खूब बवाल मचा, वहीं अब आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे Sara Arfeen Khan का Karanveer Mehra से अच्छा खासा पंगा हो गया है। जी हां! Sara Arfeen Khan इतनी बेकाबू हो जाती हैं कि वह करणवीर मेहरा के बाप पर भी पहुंच जाती हैं। आइए बताते हैं कि बिग बॉस में आने वाले दिनों में दर्शकों को क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा में हुई भयंकर लड़ाई ( Sara Arfeen Karanveer Mehra Fight)

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सारा अरफीन खान करणवीर मेहरा से गंदी बहसबाजी करते दिख रहीं हैं। बता दें कि बिग बॉस के नए प्रोमो को कलर्स चैनल के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है। प्रोमो की शुरुआत करणवीर मेहरा से होती है, वे Sara Arfeen Khan से पूछते हैं कि मैंने आपसे सिर्फ इतना पूछा कि आपको खाना बनाने को किसने बोला था, इसके जवाब में सारा कहतीं हैं तेरे बाप ने। बस यहीं से ये मुद्दा गरमा जाता है।


सारा जैसे ही करणवीर मेहरा के बाप का नाम लेती हैं, करणवीर मेहरा कहते हैं मेरे बाप को गए हुए काफी टाइम हो गया। इसके बाद सारा कहतीं हैं इसका फेस देखो। फिर करणवीर मेहरा कहते हैं अब आप बाल खींच नहीं सकतीं, गालियां दे नहीं सकतीं, आखिरी बार जब नॉमिनेट हुईं थी, तो भी यही ड्रामा हुआ था, अब और कुछ करना है तो आप कर लो। करणवीर मेहरा की ये बात सुन सारा आग बबूला हो जाती हैं, और टेबल पर पड़ा हुआ पानी का बोतल लेती हैं और पानी करणवीर मेहरा के मुंह पर फेंक देती हैं। यहां देखें प्रोमो -

करणवीर मेहरा के सपोर्ट में उतरे फैंस (Bigg Boss 18 Promo)

बिग बॉस 18 का नया प्रामो वीडियो वायरल हो गया है, Sara Arfeen Khan अपने इस बिहेवियर की वजह से ट्रोल हो रहीं हैं, वहीं दर्शक Karnveer mehra को सपोर्ट करते नजर आ रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story